नई दिल्ली: फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के सफर का सबसे इमोशनल और ऐतिहासिक पल राजस्थान के लोंगेवाला-तनोट में देखने को मिला, जब जैसलमेर की ऐतिहासिक धरती पर फिल्म का गाना ‘घर कब आओगे’ लॉन्च किया गया. इस मौके पर बीएसएफ के जवानों और सेना की मौजूदगी ने इस लॉन्च को राष्ट्रीय गर्व और भावनाओं से भर दिया. यह सिर्फ एक गाने का लॉन्च नहीं था, बल्कि बॉर्डर 2 के लिए एक बड़ी अचीवमेंट थी, जिसमें सिनेमा, संगीत और असली बहादुरी देश की सबसे ऐतिहासिक सीमाओं पर एक-साथ नजर आई. इस माहौल ने इस पल को और भी खास बना दिया, क्योंकि गाने की पहली झलक उन्हीं जवानों को मिली, जिनकी भावना को फिल्म सलाम करती है.
सदाबहार गाने ‘घर कब आओगे’ को बनाने वाली टीम में संगीतकार अनु मलिक हैं, जिसे मिथुन ने नए अंदाज में पेश किया है और मनोज मुंतशिर शुक्ला ने जावेद अख्तर के मूल गीत में नए बोल जोड़े हैं. इन सबने मिलकर एक ऐसा गाना तैयार किया है, जो भावनाओं से भरा हुआ है और हर किसी के दिल को छूता है. इस गाने को रूपकुमार राठौड़, सोनू निगम, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने गाया है.
भारतीय जवानों का जताया आभार
गाने के लॉन्च के मौके पर अभिनेता सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी, निर्माता भूषण कुमार और निधि दत्ता भी मौजूद रहे. इनकी मौजूदगी ने इस मौके की अहमियत और फिल्म के प्रति सभी के कमिटमेंट को और मजबूत किया. जवानों के बीच लॉन्च हुए ‘घर कब आओगे’ ने वहां मौजूद सभी लोगों के दिलों को छू लिया. रेगिस्तान की सीमा पर गूंजते इस गाने ने सबको गर्व, आभार और सम्मान की भावना से भर दिया. यह सिर्फ एक गाने का लॉन्च नहीं था, बल्कि बॉर्डर 2 की आत्मा, देश के प्रति प्यार, वर्दी में भाईचारा और सेवा की ताकत को दर्शाने वाला पल था. लोंगेवाला-तनोट में हुआ यह लॉन्च अब बॉर्डर 2 की मेकिंग का सबसे अहम पल बन गया है. इसने फिल्म की अहमियत को और मजबूत किया और देशभर के दर्शकों के साथ फिल्म के इमोशनल जुड़ाव को और गहरा किया. टीम ने बीएसएफ और सेना के जवानों का दिल से धन्यवाद किया, उनकी मौजूदगी, गर्मजोशी और सेवा के लिए आभार जताया, और इस ऐतिहासिक मौके पर फिल्म का संगीत साझा करने का सम्मान महसूस किया.
‘बॉर्डर 2’ को अनुराग सिंह ने किया निर्देशित
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह नजर आएंगे. बॉर्डर 2 को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है. फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता हैं, और निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. देशभक्ति और बहादुरी की इस ऐतिहासिक कहानी के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.










