मीरजापुर/एबीएन न्यूज। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के साथ ही अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत मीरजापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लगभग 20 लाख रुपये की अनुमानित कीमत के अवैध गांजे के साथ गांजा तस्करी में प्रयुक्त दो स्विफ्ट कारों को बरामद करते हुए चार अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना पड़री तथा एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।
दिनांक 02 जनवरी 2026 को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो स्विफ्ट कारों में सवार गांजा तस्कर हिन्दुवारी से मड़िहान–बरकछा–चुनार मार्ग होते हुए चंदौली की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की, जिसके दौरान दो स्विफ्ट कारों में सवार चार अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को पकड़ लिया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम व पते क्रमशः रामकुमार यादव पुत्र रामप्रसाद यादव निवासी तरखा खड़, थाना बलरामपुर जनपद बलरामपुर; रामप्रकाश चौहान पुत्र रविन्द्र चौहान निवासी मठपुरवा, थाना चंदौली जनपद चंदौली; राकेश साव पुत्र नारायण साव निवासी छट्टू धनमा, थाना जमुई जनपद जमुई, बिहार तथा हरेराम पुत्र स्वर्गीय जगेश्वर निवासी कमता, थाना परासी जनपद अरवल, बिहार बताए।

अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वे छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से गांजा खरीदकर लाते थे और उसे चंदौली व बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में बेचते थे। पुलिस द्वारा दोनों वाहनों की तलाशी लेने पर उनकी डिग्गी से पान मसाला के झोलों में छिपाकर 13 बंडलों में पैक किया गया कुल 20 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
इस संबंध में थाना पड़री पर मु0अ0सं0-03/2026 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। वहीं गांजा तस्करी में प्रयुक्त मारुति स्विफ्ट कार संख्या CG12BE4095 एवं CG08AK6083 को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज कर दिया गया है।
![]()











