Last Updated:
अर्चना पूरन सिंह ने लंदन फैमिली व्लॉग के दौरान परमीत सेठी के एक मजाक से बिदक गईं. फिर भी परमीत उनके साथ मजाक करते रहे. आखिर में अर्चना ने परमीत को तलाक देने की बात कही. इस दौरान दोनों के बीच मजेदार नोकझोंक भी हुई. यह सब अर्चना के व्लॉग में देखने को मिला. अर्चना और परमीत न्यू ईयर वेकेशन पर थे.
मुंबई. अर्चना पूरन सिंह ने अपने पति परमीत सेठी से तलाक लेने की बात कही. यह वाकया उनकी लंदन की फैमिली ट्रिप के दौरान हुआ. इसके बारे में उनके न्यू ईयर व्लॉग में पता चला. अर्चना के व्लॉग में हमेशा की तरह हंसी-मजाक और छेड़छाड़ देखने को मिली. व्लॉग में अर्चना अपने परिवार के साथ लंदन के विंटर वंडरलैंड में नया साल मना रही हैं. उनके साथ परमीत, बेटे आर्यमान और आयुष्मान सेठी और उनकी गर्लफ्रेंड्स योगिता बिहानी और समीक्षा भी मौजूद थीं.
व्लॉग में पूरी फैमिली रिलेक्स नजर आ रही है. वेकेशन को एन्जॉय कर रही है. फूड एन्जॉय कर रही है और बातचीत कर रही है. सबसे ज्यादा चर्चा उस वक्त हुई जब परिवार एम्यूजमेंट पार्क के एक पॉड में गया. वहां परमीत ने एक डैड जोक मारा, जिसमें कोलन का जिक्र था. सब हंसने लगे, लेकिन अर्चना को यह मजाक पसंद नहीं आया और उन्होंने तुरंत कहा, “इस बात पर तलाक हो सकता है.”
इसके बाद अर्चना ने बताया कि उन्हें टॉयलेट ह्यूमर बिल्कुल पसंद नहीं है. परमीत ने मजाक को आगे बढ़ाते हुए कहा, “इसीलिए तो करता हूं.” अर्चना हंसते हुए मजाक को और आगे ले गईं और साफ कर दिया कि वह बिल्कुल भी सीरियस नहीं हैं. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है मैं इस जोक पर इन्हें तलाक दे सकती हूं. मुझे लगता है ये अलाउड है.”
अर्चना पूरन सिंह को महंगा लगा फेरिस व्हील झूला
मजाक के अलावा, अर्चना ने विंटर वंडरलैंड के बारे में अपनी सच्ची राय भी शेयर की. उन्होंने इसकी तुलना भारतीय मेले से की और कहा कि यह वैसा ही है, बस बड़ा और कूल है. हालांकि, हर अनुभव उन्हें पसंद नहीं आया. परिवार जब फेरिस व्हील पर गया तो वह बीच में ही रुक गई, जबकि उन्होंने करीब 8,000 रुपये खर्च किए थे. अर्चना ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “ये कोई मजा नहीं है. ये तो पैसा बर्बाद है. गाइज, कभी ट्राई मत करना.”
अर्चना पूरन सिंह ने फैमिली संग सेलिब्रेट किया न्यू ईयर वेकेशन
इन सबके बावजूद, अर्चना और उनकी फैमिली ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन को खूब एंजॉय किया. उन्होंने फूड स्टॉल्स देखे, छुट्टियों का मजा लिया और आइस-स्केटिंग रिंक पर भी गए, जहां उन्होंने 2026 का स्वागत किया. बता दें, उनके व्लॉग्स में रोजमर्रा की फैमिली लाइफ, ट्रैवल, खाना और रियल चैटिंग्स देखने को मिलती हैं. दर्शक अक्सर अर्चना और परमीत के बीच की नेचुरल बॉन्डिंग से खुद को जोड़ पाते हैं.
About the Author
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
![]()











