सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद सोनभद्र में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ओबरा पुलिस को महज 30 घंटे के भीतर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट एवं एससी/एसटी एक्ट से जुड़े एक जघन्य मामले का सफल अनावरण करते हुए मुठभेड़ के बाद तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक अभियुक्त पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी ओबरा अमित कुमार के पर्यवेक्षण में थाना ओबरा पुलिस ने यह प्रभावी कार्रवाई की।
मामला दिनांक 02 जनवरी 2026 का है, जब थाना ओबरा पर कलवन्ती देवी पत्नी स्वर्गीय रामबली गोंड निवासी ग्राम पनारी टोला डगडहरा ने लिखित तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाया गया कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री, जो मजदूरी के उद्देश्य से ग्राम भलुआ टोला में किराये के कमरे में रहती थी, के साथ दिनांक 30 दिसंबर 2025 को राजगीर मिस्त्री पप्पू उर्फ बिंदू यादव और उसके दो साथियों ने जबरन दुष्कर्म किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मिशन शक्ति केंद्र, थाना ओबरा के माध्यम से पीड़िता एवं उसकी माता से संपर्क स्थापित कर काउंसलिंग, विश्वास बहाली और आवश्यक कानूनी सहायता प्रदान की। पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना ओबरा पर मु0अ0सं0-08/2026 धारा 70(2), 351(3) बीएनएस, 3/4 पॉक्सो एक्ट एवं 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना के शीघ्र खुलासे के लिए थाना प्रभारी ओबरा के नेतृत्व में दो विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। लगातार दबिश के दौरान 03/04 जनवरी 2026 की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिल्ली मारकुंडी खदान क्षेत्र में घेराबंदी कर अभियुक्त पप्पू उर्फ बिंदू यादव एवं अर्जुन डोम को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
तीसरे अभियुक्त करन डोम ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में करन डोम के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अभियुक्त करन डोम के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, एक खाली खोखा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में थाना ओबरा पर मु0अ0सं0-09/2026 धारा 109 बीएनएस एवं 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अलग से मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
इसके अतिरिक्त एक पुराना एंड्रॉयड मोबाइल फोन तथा 380 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में पप्पू उर्फ बिंदू यादव पुत्र रवि यादव निवासी कनहरा, अर्जुन डोम पुत्र स्वर्गीय नन्हक डोम निवासी भलुआ टोला मलिन बस्ती तथा करन डोम पुत्र चन्द्रमड़ी डोम निवासी सेक्टर-10 लंका कॉलोनी थाना ओबरा शामिल हैं।
पूरे मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
![]()











