बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमशीला में सोमवार की शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कृष्ण कुमार मिश्रा पुत्र गोपाल मिश्रा (उम्र लगभग 29 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने ही आवास में मृत अवस्था में पाए गए।
परिजनों के अनुसार कृष्ण कुमार मिश्रा सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे अपने दोस्तों के साथ बाहर पार्टी करने के बाद घर लौटे थे। घर आने के बाद वह अपने कमरे में सोने चले गए। शाम लगभग 7:30 बजे जब कार्यक्रम से लौटकर आईं उनकी मां माधुरी मिश्रा, जो भाजपा महिला मंडल शक्तिनगर की अध्यक्ष हैं, ने उन्हें खाना खाने के लिए उठाने का प्रयास किया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस पर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। जब उन्होंने युवक का कपड़ा हटाया तो उसके मुंह से झाग निकलता दिखाई दिया, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया।
परिजनों और आसपास के लोगों की मदद से युवक को तत्काल बीना स्थित अटल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की अचानक मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि कृष्ण कुमार की शादी महज दो-तीन वर्ष पूर्व ही हुई थी और वह घर का इकलौता पुत्र था।
सूचना मिलने पर बीना चौकी प्रभारी जितेंद्र सरोज मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया। मंगलवार की सुबह पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के अनुसार पंचनामा के दौरान मृतक की नाक से खून निकलने की बात सामने आई है। हालांकि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
![]()












