यूं तो 90 के दशक में एक से बढ़कर एक गाने आए थे. लेकिन साल 1999 में एक ऐसा रोमांटिक गाना आया, जो रिलीज होते ही अमर हो गया. आशिकों के दिल के तो ये गाना बेहद करीब है. वो गाना है, साल 1999 में आई फिल्म ‘सिर्फ तुम’ का ‘एक मुलाकात जरूरी है सनम’. इस गाने ने प्रेमियों का दिल ही जीत लिया था. ये गाना आज भी दूरी और किस्मत से बिछड़े प्रेमियों की भावनाओं की आवाज बना हुआ है. ए. आर. रहमान के संगीत ने तो इस गाने को ब्लॉकबस्टर बना दिया था. अलका याज्ञनिक की भावनाओं से भरी आवाज में गाया गया यह गाना जुदाई, तड़प और उम्मीर को दिखाता है. 90 के दशक में इस गाने के इमोशंस ने इसे हमेशा के लिए यादगार बना दिया. समीर के बोल वाले इस गाने को आज भी सुनकर लोग अपने बिछड़े प्यार को याद करने लगते हैं.
![]()










