नई दिल्ली: शादी के बाद सुहागरात की रात को एक दुल्हन कैसा महसूस करती है, उसे एक हिंदी गाने ने अनूठे अंदाज में बयां किया है. गाने में परंपरा के साथ प्यार की गहरे एहसास बयां हुए हैं. जीनत अमान पर फिल्माए गाने में दिखाया गया है कि कैसे एक मासूम दुल्हन सुहागरात की रात अपने पति के इंतजार में व्याकुल हो रही है. हम फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के गाने ‘चंचल शीतल निर्मल कोमल’ का जिक्र कर रहे हैं, जिसमें जीनत अमान और शशि कपूर का लिपलॉक सीन भी है. गाने के शब्द और न ही सीन अश्लील लगते हैं. गाने के बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे.
![]()










