Last Updated:
Same Tune in Two Bollywood Songs : 90 से शुरू हुआ म्यूजिकल फिल्मों का दौर 2000 के दशक में भी देखने को मिला. इसी दौरान कई फिल्में ऐसी आईं जो बॉक्स ऑफिस पर भले ही औसत रहीं लेकिन इनके गाने शहर-शहर, गांव-गांव में बजे. टेपों-टैक्सी, बस-चौराहों पर खूब सुनाई दिए थे. 2002 में सिर्फ पांच माह के अंतराल में दो ऐसी फिल्में आईं जिनमें एक जैसी सुरीली धुन पर दो गाने बनाए गए थे. दोनों ही गानों में पाकिस्तानी सॉन्ग का मुखड़ा चुराया गया था. दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थीं लेकिन दर्शकों को खूब पसंद आई थीं. ये फिल्में कौन सी थीं, वो पाकिस्तानी सॉन्ग कौन सा था, आइये जानते हैं……
साल 2002 की बात है. 1 फरवरी 2002 को रिलीज हुई म्यूजिकल फिल्म राज़ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. म्यूजिकल फिल्मों का दौर पूरी साल जारी रहा. हमराज, देवदास जैसी फिल्मों ने गीत-संगीत से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. मई और सितंबर में दो ऐसी फिल्में आईं जिनके गाने रेडियो-टीवी, शादी-फंक्शन में खूब बजाए गए. ये फिल्में थीं : हम तुम्हारे हैं सनम और दिल है तुम्हारा. इन दोनों फिल्मों में एक जैसी सुरीली धुन पर बना सॉन्ग सुनाई दिया था. मजेदार बात यह है कि दोनों ही सॉन्ग की ट्यून पाकिस्तानी के एक पॉप्युलर गाने से चुराई गई थी. आइये जानते हैं इन दोनों फिल्मों से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स…

सबसे पहले बात करते हैं 24 मई 2002 में रिलीज हुई ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ फिल्म की जिसका निर्देशन के. एस. अधियामन ने किया था. यह उनकी पहली हिंदी फिल्म थी. फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, सलमान खान, ऐश्वर्या राय, अतुल अग्निहोत्री जैसे सितारे नजर आए थे. प्रोड्यूसर केसी बोकाड़िया थे. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी जिसकी कहानी के. एस. अधियामन ने ही लिखी थी. यह फिल्म एक तमिल मूवी का रीमेक थी. म्यूजिक नदीम-श्रवण, डब्बू मलिक, बप्पी लाहिरी, निखिल -विनय, साजिद-वाजिद ने दिया था. हर संगीतकार से एक-एक सॉन्ग लिया गया था. गीतकार समीर, प्रवीण भारद्वाज, माया गोविंद, कार्तिक अवस्थी और जलेस शेरवानी थे.

फिल्म का म्यूजिक सुपरहिट रहा था. इस फिल्म के म्यूजिक के 16 लाख ऑडियो कैसेट बिके थे. 2002 में यह चौथा सबसे ज्यादा बिकने वाला म्यूजिक था. फिल्म का टाइटल सॉन्ग ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ निखिल-विनय ने कंपोज किया था. इस गाने की धुन पाकिस्तानी सिंगर हदीका कियानी के 1998 के सॉन्ग ‘बूहे बारियां ते नाल कंडा टपके’ से चुराई गई थी. दोनों धुनें एक जैसी हैं. पाकिस्तानी सॉन्ग ‘बूहे बारियां ते नाल कंडा टपके’का मतलब है कि सारे दरवाज़े-खिड़कियां और दीवारों पार करके, हवा की तरह मेरे पास आ जाओ. हमें मिलने से कोई भी नहीं रोक सकता.
Add News18 as
Preferred Source on Google

म्यूजिक डायरेक्टर निखिल कामथ ने अपने एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी सॉन्ग ‘बूहे बारियां’ की ट्यून चुराने के आरोप पर सफाई देते हुए कहा था, ‘हम तुम्हारे हैं सनम सॉन्ग राग भैरवी पर था. ऐसे में धुन कहीं ना कहीं तो जरूर मिलेगी. आप अंतरा देखिए तो बिल्कुल अलग है.’

‘हम तुम्हारे हैं सनम’ के प्रोड्यूसर केसी बोकाड़िया ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘कैसा सिला दिया, वफा का, कैसा सिला दिया…सब कुछ भुला दिया…. गाना मैंने मित्र बाली ब्रह्मभट्ट से कंपोज करवाया था. मेरी इस फिल्म में हर म्यूजिक डायरेक्टर ने एक-एक गाना दिया था.’

‘हम आपके हैं सनम’ फिल्म ‘आपकी कसम’ फिल्म से इंस्पायर्ड थी. यह फिल्म पूरे 8 साल डिले थे. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने सलमान खान की गर्लफ्रेंड का रोल निभाया था. रियल लाइफ में उन दिनों दोनों में प्यार था. करन-अर्जुन, कुछ कुछ होता है (1998) और हर दिल जो प्यार करेगा के बाद यह चौथी फिल्म थी जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान एकसाथ नजर आए थे. 12 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 34 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज करार दी गई थी.

6 सितंबर 2002 को एक और बॉलीवुड फिल्म रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफल तो नहीं रहीं लेकिन म्यूजिक इतना रोमांटिक था कि आज भी उतना ही फ्रेश है. इस फिल्म का नाम था : दिल है तुम्हारा. फिल्म में अर्जन रामपाल, जिमि शेरगिल, प्रीति जिंटा और महिमा चौधरी लीड रोल में थे. डायरेक्टर कुंदन शाह जबकि प्रोड्यूसर रमेश तौरानी थे. म्यूजिक नदीम-श्रवण का था. दिल के अरमान जवां करने वाले गाने समीर अनजान ने लिखे थे. फिल्म में रखे गए 9 गानों ने धूम मचा दी थी.

‘दिल है तुम्हारा’ मूवी के एक गाने की धुन पाकिस्तानी सिंगर हदीका कियानी के सॉन्ग ‘बूहे बारियां ते नाल कंडा टपके’ से बिल्कुल मिलती जुलती थी. अल्का याज्ञनिक और उदित नारायण की आवाज में रिकॉर्ड किए गए इस गाने के बोल थे : ‘दिल लगा लिया मैंने तुमसे प्यार, तुमसे प्यार करके.’ गाने के बोल दिल को चीर देने वाले थे. लव ट्रायंगल, मां-बेटी के रिश्तों और दो बहनों के प्यार की कहानी को दिखाती यह फिल्म टीवी पर बहुत पसंद की गई थी.

‘दिल है तुमहारा’ फिल्म का बजट 7 करोड़ रुपये था. फिल्म ने 18 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.इस फिल्म को आज भी मेलोडियस सॉन्ग और दिल छूने वाली लव स्टोरी के लिए याद किया जाता है. इस फिल्म को 1991 में बनाया जाना था. राजकुमार संतोषी ने इसकी कहानी तैयार की थी. दो बार फिल्म की कास्ट बदली गई. पूरे 11 साल बाद 2002 में यह फिल्म रिलीज हुई थी. फिल्म का म्यूजिक ब्लॉकबस्टर रहा था. यूट्यूब पर इन गानों को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं.
![]()










