Last Updated:
Nupur Sanon-Stebin Ben Love Story: कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही. पहले इंडस्ट्री इवेंट्स में दोस्ती हुई, फिर चोरी-छुपे मुलाकातें बढ़ीं और कब यह रिश्ता प्यार में बदल गया, किसी को भनक तक नहीं लगी. दोनों ने लंबे समय तक अपने रिश्ते को निजी रखा. दोस्ती की नींव पर खड़ा यह रिश्ता अब शादी के बंधन में बंधने जा रहा है, जिसकी चर्चाएं हर ओर हैं.
नई दिल्ली. कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन और प्लेबैक सिंगर स्टेबिन बेन की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और प्राइवेट रोमांस में से एक बन चुकी है. दोनों कल यानी 11 जनवरी को शादी के बंधन में बंध रहे हैं. शादी के जश्न शुरु हो चुके हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. दोनों की ये लव स्टोरी बॉलीवुड की एक सीक्रेट लव स्टोरी है, जिसके बारे में अब लोग जानना चाहते हैं. क्या आप भी जानना चाहते हैं तो चलिए बताते हैं कैसे शुरू हुई इनकी दोस्ती, कैसे यह दोस्ती प्यार में बदली और कैसे यह सफर एक शाही शादी तक पहुंच गई. फाइल फोटो

नूपुर सेनन और पॉप सिंगर स्टेबिन बेन की ये जोड़ी आज इंडस्ट्री की सबसे चर्चित कपल्स में से एक है, लेकिन उनकी लव स्टोरी बेहद निजी और सादगी भरी रही है. दोनों की मुलाकात इंडस्ट्री इवेंट्स के जरिए हुई थी. फाइल फोटो

कहा जाता है कि कुछ मुलाकातों के बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा और सार्वजनिक तौर पर कभी इसकी पुष्टि नहीं की. वे सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे की तस्वीरें शायद ही कभी शेयर करते थे. फाइल फोटो
Add News18 as
Preferred Source on Google

जब पहली बार उनके रोमांस की अफवाहें सुर्खियों में आईं तो स्टेबिन बेन ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में इन पर प्रतिक्रिया देते हुए नूपुर को अपनी ‘प्यारी दोस्त’ बताया था. उन्होंने कहा था,’मैंने अभी कुछ भी ऐलान नहीं किया है, इसलिए मैं अभी भी सिंगल हूं और अपनी जिंदगी का लुत्फ उठा रहा हूं.’ फाइल फोटो

उन्होंने आगे कहा था, ‘आप कभी नहीं जानते कि सही समय कब आता है और जब वह आएगा तो मैं सब कुछ सार्वजनिक कर दूंगा. नूपुर मेरी प्यारी दोस्त हैं इसलिए मैं इन अफवाहों पर ज्यादा कुछ नहीं कहता.’ उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में अफवाहें चलती रहती हैं, लेकिन वे पॉजिटिव रहें तो कोई फर्क नहीं पड़ता. फाइल फोटो

अफवाहें 2025 के आखिर तक ये अफवाहें और तेज हुईं, लेकिन दोनों ने कन्फर्मेशन नहीं दिया. आखिरकार, 3 जनवरी 2026 को नूपुर ने इंस्टाग्राम पर एंगेजमेंट अनाउंस किया. पोस्ट में यॉट पर रोमांटिक प्रपोजल की तस्वीरें थीं. स्टेबिन घुटनों पर बैठकर पूछ ही डाला- ‘क्या मुझसे शादी करूंगी’. फाइल फोटो

नूपुर में अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘शायद की भरी दुनिया में, मुझे अब तक का सबसे आसान हां मिला.’ उनकी प्रपोजल तस्वीरें तुरंत वायरल हो गईं. फाइल फोटो

सगाई के बाद से ही दोनों की शादी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं. कुछ ही दिनों में खबरें आईं कि नूपुर और स्टेबिन जनवरी 2026 में उदयपुर में शादी करेंगे. इन खबरों पर तब मुहर लगी जब दोनों परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान कृति सेनन और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी नजर आए. फाइल फोटो

9 जनवरी 2026 से उदयपुर में प्री-वेडिंग फंक्शन्स की शुरुआत हुई, जिसमें हल्दी और संगीत सेरेमनी शामिल हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कृति सेनन को बहन की शादी में जमकर डांस करते देखा गया. इन वीडियोज ने शादी की रौनक को और बढ़ा दिया है. वीडियो ग्रैब
![]()










