सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय स्थित सीईटीआई/एमडीआई भवन में शनिवार को ‘विश्व हिन्दी दिवस’ के अवसर पर राजभाषा विभाग के तत्वावधान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजभाषा हिन्दी के प्रभावी कार्यान्वयन को बढ़ावा देने तथा कार्यालयीन कार्यों में हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजभाषा कार्यान्वयन एवं प्रश्न-मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री मनोज कुमार सिंह, महाप्रबंधक (आईडी), श्री पी.के. सिन्हा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन/अधिकारी स्थापना), श्री राकेश कुमार, महाप्रबंधक (पर्यावरण), श्री राजेन मेक, महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) तथा श्री समीर बारला, महाप्रबंधक (मानव संसाधन/राजभाषा) की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने विश्व हिन्दी दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हिन्दी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान, राष्ट्रीय एकता और प्रशासनिक कार्यों की सशक्त आधारशिला है। वक्ताओं ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की कि वे दैनिक कार्यालयीन कार्यों, पत्राचार एवं अभिलेखों में हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग करें, ताकि राजभाषा के प्रयोग को और सुदृढ़ बनाया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रश्न-मंच प्रतियोगिता में एनसीएल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों की राजभाषा हिन्दी, कार्यालयीन शब्दावली, राजभाषा नियमों एवं सरकारी दिशानिर्देशों से संबंधित जानकारी का परीक्षण किया गया। प्रतियोगिता ने न केवल ज्ञानवर्धन किया, बल्कि कर्मचारियों में हिन्दी के प्रति रुचि और जागरूकता भी बढ़ाई। कार्यक्रम के दौरान पूरे सभागार में सकारात्मक, प्रेरणादायक एवं उत्सवपूर्ण वातावरण देखने को मिला।
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री हुकुम सिंह, वरीय प्रबंधक (राजभाषा) द्वारा किया गया। अंत में राजभाषा विभाग द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।
![]()












