सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा अपने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत शनिवार को जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सामाजिक पहल का उद्देश्य ठंड के मौसम में कमजोर एवं जरूरतमंद वर्गों को राहत प्रदान करना रहा।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीएल मुख्यालय के आवासीय परिसर के आसपास कार्य करने वाले लगभग 400 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर संतोष और खुशी साफ नजर आई।
कंबल वितरण कार्यक्रम सिलोस (सीआईएलओडबलूएस) एवं कृति महिला मंडल, सिंगरौली की अध्यक्षा श्रीमती बी.के. दुर्गा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कृति महिला मंडल की उपाध्यक्षा श्रीमती नम्रता कुमार, श्रीमती संगीता नारायण, श्रीमती शीला द्विवेदी, श्रीमती रूबी जयसवाल तथा ज्योत्सना महिला समिति की पदाधिकारी भी उपस्थित रहीं और उन्होंने इस पहल की सराहना की।
गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरूरतमंदों की सुविधा, गरिमा और सम्मान को ध्यान में रखते हुए कंबल वितरण किया गया है। इस वर्ष एनसीएल ने खादी विकास बोर्ड से बुनकरों द्वारा निर्मित उच्च गुणवत्ता वाले कंबलों का क्रय किया, जिससे एक ओर जरूरतमंदों को वास्तविक लाभ मिला, वहीं दूसरी ओर खादी से जुड़े बुनकरों को भी रोजगार एवं आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ।
एनसीएल की यह पहल सामाजिक सरोकारों के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है तथा समाज के कमजोर वर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
![]()












