Last Updated:
सलमान खान के फैंस हमेशा से जानना चाहते हैं कि वे फुरसत के पलों में क्या करना पसंद करते हैं? अब भाईजान ने फोटो शेयर करके बताया कि वे वक्त निकाल कर अपने ‘सुख’ के करीब जाना पसंद चाहते हैं जो उन्हें सुकून देता है. यह सुख क्या है? आइए आपको मिलवाते हैं.
नई दिल्ली: सलमान खान 60 साल के हो गए हैं, लेकिन उनका स्वैग किसी नौजवान जैसा है. सुपरस्टार के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है, जिसकी गवाही उनकी ताजा तस्वीरें देती हैं. सलमान खान की तस्वीरें वाकई दिल जीत लेने वाली हैं. (फोटो साभार: Instagram@beingsalmankhan)

सलमान पर्दे पर ‘टाइगर’ की तरह दहाड़ते हैं, वहीं असल जिंदगी में अपने पालतू जानवरों को लेकर उनका यह प्यार उन्हें एक बेहद संवेदनशील इंसान बनाता है. (फोटो साभार: Instagram@beingsalmankhan)

सलमान ने 11 जनवरी 2026 को फैंस को अपने ‘सुख’ से मिलवाया. उन्होंने हाल में अपना 60वां जन्मदिन भी मनाया था. सलमान तस्वीर में मिट्टी में सने घुटने के साथ अपने डॉग को गले लगाते दिख रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@beingsalmankhan)
Add News18 as
Preferred Source on Google

सलमान खान अपने पालतू जानवरों के साथ समय बिताते वक्त चकाचौंध से दूर एकदम साधारण रहना पसंद करते हैं. (फोटो साभार: Instagram@beingsalmankhan)

सलमान खा ने फोटो के साथ कैप्शन में ‘मेरा सुख’: यह दो शब्द बताते हैं कि दुनिया भर की शोहरत के बीच उन्हें असली सुकून और ‘सुख’ इन वफादार बेजुबानों के साथ ही मिलता है. (फोटो साभार: Instagram@beingsalmankhan)

सलमान के पास मेशी, मायजान (मास्टिफ्स) और मायलव जैसे कई रहे हैं. वे अक्सर अपने पालतू जानवरों के निधन पर भी इमोशल पोस्ट शेयर करते रहे हैं, जो उनके गहरे जुड़ाव को दिखाता है.(फोटो साभार: Instagram@beingsalmankhan)

सलमान खान अगली बार फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे. सलमान खान ने तीन दशकों से ज्यादा लंबे करियर में कई अवॉर्ड जीते हैं. उन्हें भारतीय सिनेमा के सबसे पॉपुलर और सफल अभिनेताओं में से एक माना जाता है. फोर्ब्स ने 2015 और 2018 में उन्हें दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शामिल किया था. (फोटो साभार: Instagram@beingsalmankhan)

सलमान खान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में सपोर्टिंग रोल से की थी. इसके बाद 1989 में सूरज बड़जात्या की रोमांटिक ड्रामा ‘मैंने प्यार किया’ में उन्हें लीड रोल मिला. उन्हें इसके लिए फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड मिला. सलमान खान ने ‘साजन’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘करण अर्जुन’ सहित दर्जनों यादगार फिल्मों में काम किया है. वे रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ को होस्ट करते रहे हैं.(फोटो साभार: Instagram@beingsalmankhan)
![]()










