नई दिल्ली. प्राकृतिक सौंदर्य की स्वर्ग कही जाने वाली कश्मीर की वादियों में एक बार फिर भोजपुरी संगीत की गूंज सुनाई दे रही है. एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव की सुपरहिट जोड़ी में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के बैनर तले हाल ही में रिलीज हुआ नया गाना ‘नाम बदनाम होता’ अपनी सिनेमैटोग्राफी और लोकेशन के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है. ये सॉन्ग सुनकर और देखकर संगीतप्रेमियों का फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है. यह सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने मधुर स्वर में गाकर सबका मन मोह लिया है.
![]()











