लखनऊ/एबीएन न्यूज। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिनांक 11 जनवरी 2026 को गुजरात के मारवाड़ी विश्वविद्यालय, राजकोट में आयोजित ‘वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन 2026’ का भव्य उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी एवं सम्मेलन 11 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि आधुनिक भारत की विकास यात्रा का सजीव प्रतिबिंब है। यह मंच उद्योग, नवाचार और आत्मनिर्भर भारत को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है।
इस प्रतिष्ठित आयोजन में रेलवे डिजाइन एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। आरडीएसओ द्वारा लगाए गए पवेलियन में बड़ी संख्या में आगंतुकों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिनमें उद्योग प्रतिनिधि, प्रौद्योगिकी प्रदाता, स्टार्टअप्स, शैक्षणिक संस्थान तथा विभिन्न क्षेत्रों के हितधारक शामिल रहे। पवेलियन में भारतीय रेल से जुड़ी नवीन तकनीकों, अनुसंधान गतिविधियों और मानकीकरण से संबंधित जानकारी को प्रदर्शित किया गया।
आरडीएसओ के अधिकारियों ने आगंतुकों एवं उद्योग भागीदारों के साथ व्यापक संवाद स्थापित करते हुए भारतीय रेल के तकनीकी मानकों, अनुमोदन प्रक्रियाओं, अनुसंधान एवं विकास पहलों तथा भविष्य की उभरती आवश्यकताओं की विस्तार से जानकारी साझा की। इस संवाद से उद्योग और रेलवे के बीच सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में सकारात्मक वातावरण बना।

इस प्रदर्शनी में आरडीएसओ की भागीदारी का प्रमुख उद्देश्य भारतीय रेल के विक्रेता आधार का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण करना है। इसके अंतर्गत उद्योग की व्यापक सहभागिता को प्रोत्साहित करना, स्वदेशीकरण को बढ़ावा देना, तथा विशेष रूप से एमएसएमई और स्टार्टअप्स जैसे नए एवं नवाचारी आपूर्तिकर्ताओं को भारतीय रेल की आवश्यकताओं एवं मानकों के अनुरूप सक्षम बनाना शामिल है।
आरडीएसओ अधिकारियों का मानना है कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल तकनीकी नवाचार को गति मिलती है, बल्कि उद्योग और भारतीय रेल के बीच दीर्घकालिक साझेदारी को भी मजबूती मिलती है, जो आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने में सहायक सिद्ध होगी।
![]()












