लोहड़ी का सीधा संबंध खेती और फसल से है. इस दिन किसान रबी की फसल की खुशी मनाते हैं और प्रकृति का धन्यवाद करते हैं. अलाव के चारों ओर परिवार और दोस्त इकट्ठा होकर लोकगीत गाते हैं, भांगड़ा-गिद्दा करते हैं और पारंपरिक चीजें अग्नि को अर्पित करते हैं.

लोहड़ी पर रेवड़ी का खास महत्व होता है. तिल, गुड़ और घी से बनी यह कुरकुरी मिठाई सर्दियों में खूब पसंद की जाती है. स्वाद के साथ-साथ यह शरीर को गर्म रखने और ऊर्जा देने में भी मदद करती है, इसलिए इसे रिश्तेदारों में बांटना शुभ माना जाता है.
Published at : 12 Jan 2026 06:20 PM (IST)
फूड फोटो गैलरी
![]()










