लखनऊ/एबीएन न्यूज। रेल प्रशासन ने आम नागरिकों, विशेषकर बच्चों एवं युवाओं से रेलवे की विद्युतीकृत लाइनों, ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) और रेलवे ट्रैक के आसपास पतंग न उड़ाने की सख्त अपील की है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि थोड़ी सी लापरवाही भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ओवरहेड विद्युत लाइनों में लगभग 25 हजार वोल्ट का अत्यधिक उच्च वोल्टेज प्रवाहित होता है। यदि पतंग या उसकी डोर इन लाइनों के संपर्क में आ जाती है, तो करंट लगने से गंभीर चोट, आग लगने या जान जाने तक का खतरा बना रहता है। कई बार पतंग छुड़ाने के प्रयास में लोग ट्रैक या विद्युत तारों के बेहद करीब पहुंच जाते हैं, जिससे हादसों की आशंका और बढ़ जाती है।
रेल प्रशासन ने जनहित और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नागरिकों से अपील की है कि वे रेलवे लाइनों और परिसरों के आसपास विशेष सावधानी बरतें। प्रशासन ने आग्रह किया है कि
रेलवे लाइन, विद्युत तारों एवं ट्रैक के समीप पतंग न उड़ाई जाए,
बच्चों को रेलवे क्षेत्र में खेलने या पतंग उड़ाने से रोका जाए,
रेलवे ट्रैक पर बैठने, चलने या मोबाइल व हेडफोन का प्रयोग न किया जाए,
रेलवे परिसर के आसपास किसी भी प्रकार के खेल, आयोजन या समारोह से बचा जाए,
रेलवे ट्रैक पार करने के लिए केवल फुट ओवर ब्रिज अथवा अधिकृत समपार फाटक का ही उपयोग किया जाए।
रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह अपील किसी प्रतिबंध के लिए नहीं, बल्कि जीवन रक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से जारी की गई है। नागरिकों के सहयोग से ही रेलवे परिसर को सुरक्षित बनाया जा सकता है।
अधिकारियों ने कहा कि थोड़ी सी सावधानी बड़ा जीवन बचा सकती है। जनसुरक्षा में सहयोग कर प्रत्येक नागरिक सुरक्षित और जिम्मेदार भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।
![]()











