सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक में रहने वाले युवक ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर एक युवती और उसकी चचेरी बहनों के फोटो और वीडियो एडिट कर पोस्ट कर दिया। पीड़िताओं ने विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें दुष्कर्म कर हत्या करने की धमकी दी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। युवती ने मझोला थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि सिविल लाइंस के चक्कर की मिलक निवासी अली हुसैन ने बीते 22 नवंबर को कॉल कर अभद्रता की थी। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना ली।
इसके बाद आरोपी ने पीड़िता और उसकी बहनों के फोटो व वीडियो एडिट कर दिए और फर्जी आईडी से उन्हें पोस्ट कर दिया। इसके अलावा पोस्ट पर अपशब्द भी लिखे। जिसके बाद से पीड़ित बहनें परेशान हैं। उन्होंने आरोपी को कॉल कर पोस्ट पर आपत्ति जताई तो आरोपी भड़क गया।
आरोपी ने धमकी दी कि वह इनके साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर देगा। आरोपी पीड़ित बहनों को ब्लैकमेल कर रहा है। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट, धमकी देने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मझोला थाने की पुलिस साइबर सेल की मदद से इंस्टाग्राम व अन्य सोशल साइटों पर किए गए पोस्ट को हटवा रही है।











