Last Updated:
Golden Globe Awards 2026: हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड फंक्शन्स में से एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 की शुरुआत हो गई है. वेब सीरीज ‘एडोलेसेंस’ में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर ओवन कूपर (Owen Cooper) ने 16 साल की उम्र में बेस्ट एक्टर फॉर सपोर्टिंग रोल अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने साल 2010 में सबसे कम उम्र में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम करने वाले एक्टर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 16 साल पहले, साल 2010 में क्रिस कोलफर ने ‘ग्ली’ के लिए 20 साल की उम्र में ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड अपने नाम किया था और अब ओवन कूपर ने 16 साल में ये जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है.
नई दिल्ली. Golden Globe Awards 2026: हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड फंक्शन्स में से एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 की शुरुआत हो गई है. वेब सीरीज ‘एडोलेसेंस’ में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर ओवन कूपर (Owen Cooper) ने 16 साल की उम्र में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. एक्टर ने महज 16 साल की उम्र में अपना पहला गोल्डन ग्लोब जीत बरसों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तो चलिए जानते हैं इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड फंक्शन की रात किसने कौन सा अवॉर्ड जीता-
- गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल एक्टर टीवी/ लिमिटेड सीरीज/ एनथोलॉजी सीरीज- स्टिफेन ग्रैहम फॉर एडोलेसेंस
- बेस्ट एक्टर मेल फॉर मोशन पिक्चर – म्यूजिकल/कॉमेडी- टिमोथी शैलेमे फॉर ‘मार्टी सुप्रीम’
- बेस्ट एक्टर फीमेल फॉर मोशन पिक्चर- – म्यूजिकल/कॉमेडी- रोज बर्न फॉर ‘इफ आई हैड लेग्स आई’ड किक यू’
- बेस्ट स्क्रीनप्ले मोशन पिक्चर- पॉल थॉमस एंडरसन फॉर ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’
- बेस्ट डायरेक्टर गोल्डन ग्लोब अवार्ड- पॉल थॉमस एंडरसन फॉर ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’
- बेस्ट सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट- ‘सिनर्स’
- बेस्ट फीमेल एक्टर – टेलीविजन – लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टेलीविजन मोशन पिक्चर- मिशेल विलियम्स को ‘डाइंग फॉर सेक्स’ के लिए मिला है.
- बेस्ट मेल एक्टर – मोशन पिक्चर – म्यूजिकल/कॉमेडी- टिमोथी शैलेमे फॉर ‘मार्टी सुप्रीम’
- फीमेल सपोर्टिंग एक्टर, मोशन पिक्चर- टेयाना टेलर फॉर ‘वन बैटल आफ्टर अनदर’
- मेल सपोर्टिंग एक्टर, मोशन पिक्चर- स्टेलन स्कार्सगार्ड फॉर ‘सेंटिमेंटल वैल्यू’
- मेल एक्टर, टीवी सीरीज, ड्रामा- नोआ वाइल फॉर ‘द पिट’
- फीमेल एक्टर, टीवी सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी- जीन स्मार्ट फॉर ‘हैक्स’
- मेल सपोर्टिंग एक्टर, टेलीविजन- ओवेन कूपर (Owen Cooper), ‘एडोलेसेंस’
- मेल एक्टर, टीवी सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी- सेथ रोगन फॉर ‘द स्टूडियो’
- गोल्डन ग्लोब फॉर एनिमेटेड मोशन पिक्चर- ‘केपॉप डेमन हंटर्स’
About the Author

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
![]()












