{“_id”:”6965350ebdd9d411fa00d401″,”slug”:”up-construction-company-manager-arrested-for-rs-100-crore-fraud-colluding-with-bank-employees-2026-01-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: 100 करोड़ की ठगी में कंस्ट्रक्शन कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार, बैंक कर्मियों से सांठगांठ कर किया था खेल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ईओडब्ल्यू की जांच में सामने आया है कि ईओडब्ल्यू कंपनी ने बैंक अधिकारियों से सांठगांठ कर ग्राहकों को गुमराह कर फ्लैट आवंटित किए जाते थे। उनको बैंक से लोन दिलाया जाता था। फिर उन्हीं फ्लैटों को दूसरे व तीसरे आवंटियों को अलॉट कर दिए जाते थे।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
गाजियाबाद के श्री बालाजी हाईटेक कंस्ट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के 100 करोड़ के घोटाले में ईओडब्ल्यू ने कंपनी के मैनेजर एडमिन एंड फाइनेंस नीरज कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया है। मामले में ये दूसरी गिरफ्तारी है। ईओडब्ल्यू के मुताबिक कंपनी ने बैंक अधिकारियों से सांठगांठ कर ग्राहकों को गुमराह कर फ्लैट आवंटित किए जाते थे। उनको बैंक से लोन दिलाया जाता था। फिर उन्हीं फ्लैटों को दूसरे व तीसरे आवंटियों को अलॉट कर दिए जाते थे।
Trending Videos
ऐसे मामलों के कुल 38 केस गाजियाबाद में दर्ज हुए थे। 19 केसों की विवेचना ईओडब्ल्यू को दी गई थी। मामले में कई सरकारी कर्मचारी भी आरोपी हैं। उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
आरोपी नीरज मिश्रा कंपनी में मार्च-2009 से 2014 तक मैनेजर एडमिन एंड फाइनेंस के पद पर कार्यरत रहा था। जो बैंक में लोन को अप्रूवल कराने और ग्राहकों के पेमेंट डिमांड आदि का कार्य देखता था। साथ ही अलॉटमेंट लेटर तैयार करना था।