नई दिल्ली: हिंदू त्योहारों पर एक से एक गाने बने हैं, लेकिन करवाचौथ पर 6.54 मिनट लंबे गाने को बनाने में मेकर्स ने फिल्म का पूरा बजट खर्च कर दिया था. गाने में फिल्म की पूरी लीड कास्ट नजर आई थी. हम साल 2001 की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के गाने ‘बोल चूड़ियां’ की बात कर रहे हैं. फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने बताया कि फिल्म का शुरुआती बजट 3 करोड़ रुपये था, लेकिन यह पूरी रकम गाने ‘बोल चूड़ियां’ की शूटिंग में खर्च हो गई थी. गाने में करीना कपूर-ऋतिक रोशन, शाहरुख खान-काजोल ने यादगार डांस किया था. रियल लाइफ जोड़ी अमिताभ-जया बच्चन ने भी इसमें परफॉर्म किया था.
![]()










