Last Updated:
Bollywood Blockbuster Movies : पिता-पुत्र का रिश्ता बहुत भी भावनात्मक होता है. बॉलीवुड में कई परिवारों की पीढ़ियां वर्षों से फिल्म लाइन में है. कई बार तो ऐसा भी देखने को मिला कि बाप-बेटे की फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में आईं. कई बार एक ही साल में दोनों की फिल्में आईं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर परिणाम बिल्कुल अलग रहा. 1997 में ऐसा ही संयोग देखने को मिला था. पिता-पुत्र की अलग-अलग बैनर तले बनीं फिल्में 5 माह के अंतराल में रिलीज हुईं. बेटे की फिल्म जहां ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही, वहीं पिता की फिल्म का खूब मजाक उड़ा. आज भी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यामा मीम्स इसी फिल्म के बनाए जाते हैं. ये दोनों फिल्में कौन सी थीं, आइये जानते हैं……..
जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर 2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का गाना ‘संदेशे आते हैं’ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फिल्म की कहानी को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है. इसे 1997 में आई ‘बॉर्डर’ फिल्म का सीक्वल कहा जा रहा है. 1997 में आई बॉर्डर फिल्म में सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. दिलचस्प बात यह है कि बॉर्डर फिल्म के रिलीज होने के पांच माह बाद धर्मेंद्र की मूवी सिनेमाघरों में आई थी. यह फिल्म मिथुन चक्रवर्ती के साथ आई थी. इस फिल्म का जमकर मजाक उड़ा था. ये फिल्म थी : लोहा. वैसे धर्मेंद्र 1987 में धर्मेंद्र नाम से एक फिल्म में काम कर चुके थे. आइये जानते हैं दोनों फिल्मों से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स…….

सबसे पहले बात करते हैं 13 जून 1997 को रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ की जिसका डायरेक्शन जेपी दत्ता ने किया था. फिल्म सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी, तब्बू, पूजा भट्टा, राखी जैसे सितारे नजर आए थे. फिल्म की कहानी 1971 में राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर पर हुए लोंगेवाला युद्ध पर बेस्ड थी. यह जेपी दत्ता का ड्रीम प्रोजेक्ट थी. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग बीकानेर में हुई थी. फिल्म का म्यूजिक अनु मलिक ने कंपोज किया था. बैकग्राउंड स्कोर आदेश श्रीवास्तव ने तैयार किया था. फिल्म का एक-एक कैरेक्टर लोगों के जेहन में आज भी उतरा हुआ है. गीतकार जावेद अख्तर थे. फिल्म का म्यूजिक सुपर-डुपर हिट रहा था. फिल्म का सबसे पॉप्युलर गाना ‘संदेशे आते हैं’ था जिसे सोनू निगम, रूप कुमार राठौड़ ने गाया था. यह हिंदी सिनेमा के सबसे पॉप्युलर सॉन्ग में से एक है.

जेपी दत्ता ने ‘बॉर्डर’ फिल्म अपने शहीद भाई दीपक दत्ता की याद में बनाई थी. दीपक स्क्वाड्रन लीडर थे. उन्होंने लोंगेवाला युद्ध में अपनी वीरता का परिचय दिया था. दीपक दत्ता ने ही जेपी दत्ता को भारतीय सैनिकों की वीरता के किस्से सुनाए थे. अपने भाई को ट्रिब्यूट देने के लिए उन्होंने फिल्म बनाई. फिल्म में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी का रोल निभाया था जिनके नेतृत्व में भारतीय सेना लड़ी थी. सिर्फ 120 सैनिकों के साथ 2000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों और 45 टैंकों का सफलतापूर्वक सामना किया था. उन्हें महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था.
Add News18 as
Preferred Source on Google

दिलचस्प बात यह है कि सुनील शेट्टी इस फिल्म में काम नहीं करना चाहते थे. उन्हें सुन रखा था कि जेपी दत्ता बहुत ही सख्त डायरेक्ट हैं. कुछ भी बोल देते हैं. सास के कहने पर सुनील शेट्टी ने यह फिल्म की थी. सुनील शेट्टी जब पहले दिन सेट पर पहुंचे तो पूरी रेजीमेंट के सामने ‘संदेशे आते हैं’ गाना सुनाया गया था. गाना सुनते ही जवान रो रहे थे.

फिल्म में हथियार और विमानों, टैंक-जीप, गोला-बारूद सब कुछ भारतीय सेना की ओर से फिल्म की शूटिंग के लिए दिया गया था. तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव से जेपी दत्ता ने अनुमति मांगी थी. बॉर्डर फिल्म को तीन नेशनल अवॉर्ड और चार फिल्म फेयर अवॉर्ड मिले थे. बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जेपी दत्ता को मिला था. बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड सनी देओल को मिला था. बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड सुनील शेट्टी-अक्षय खन्ना को जबकि बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड राखी को मिला था. 10 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. यह फिल्म 1997 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. फिल्म ने करीब 39 करोड़ की कमाई की थी.

1997 में सनी देओल के पिता धर्मेंद्र की एक फिल्म 17 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. धर्मेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, मोहन जोशी, शक्ति कपूर, इशरत अली, रज्जाक खान, हरीश पटेल, रामी रेड्डी, बब्बन यादव, दीपक शिर्के, किरण कुमार, राम्या कृष्णन, सुजाता मेहता और राजेश विवेक जैसे सितारे से सजी इस फिल्म का डायरेक्शन कांति शाह ने किया था. लोहा फिल्म को बशीर बब्बर ने लिखा था. प्रोड्यूस सुरेखा गवली थे. फिल्म के डायलॉग और विलेन के नाम भी बहुत ही अजीब थे.

फिल्म में धर्मेंद्र ने एक सस्पेंडेड इंस्पेक्टर शंकर के रोल में नजर आए थे. मेन विलेन ‘लुक्का’ का रोल मोहन जोशी ने निभाया था. फिल्म के एक्शन सींस का आज मजाक उड़ाया जाता है. वीडियो गेम जैसे एक्शन सीन फिल्म में देखने को मिले थे जिन्हें देखकर हंसी आ जाती है. एक सीन में विलेन धर्मेंद्र गोली मारता है. धर्में पंजा से गोली को रोक लेते हैं और जवाब में बेहद फनी डायलॉग बोलते हैं. वो कहते हैं, ‘तुम्हारी यह गोली, लोहे के शरीर के पार नहीं जा सकती.’ फिल्म के एक एक्शन सीन में धर्मेंद्र हेलीकॉप्टर को खींच लेते हैं और वो ऊपर नहीं उड़ पाता है.

फिल्म के डायलॉग बेहद फूहड़ किस्म के थे. लोहा फिल्म में सभी गाने फ्लॉप थे. करीब 1.5 करोड़ रुपये के बजट में लोहा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 4 करोड़ की कमाई की थी. यह एक मॉडरेट सक्सेसफुल मूवी साबित हुई थी. दिलचस्प बात यह है कि धर्मेंद्र ने 1987 में ‘लोहा’ नाम की एक फिल्म की एक एडवेंचर मूवी की थी जो कि सुपरहिट रही थी. हालांकीसे बी-ग्रेड फिल्म करार दिया गया. इस मल्टीस्टारर फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा, शत्रुघ्न सिन्हा, करण कपूर, रजा मुराद, माधवी, मंदाकिनी, अमरीश पुरी, कादर खान, विकास आनंद, जुगल हंसराज, जगदीश राज, गोगा कपूर और तेज सप्रू नजर आए थे. यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. 1997 में एक ओर जहां सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर’ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही, वहीं दूसरी ओर धर्मेंद्र की मूवी बेहद फूहड़ किस्म की थी. यह एक बी ग्रेड फिल्म थी.
![]()










