सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की जयंत परियोजना में सोमवार को छः दिवसीय अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य शुभारंभ किया गया। यह प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट आधार पर आयोजित की जा रही है, जिसमें एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं एवं इकाइयों की कुल 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
प्रतियोगिता के उद्घाटन दिवस पर खेले गए पहले मुकाबले में दूधीचुआ और अमलोरी की टीमें आमने-सामने रहीं, जिसमें दूधीचुआ टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमलोरी को पराजित किया। वहीं दूसरे मैच में निगाही और ककरी के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में निगाही टीम ने जीत दर्ज की। इसी क्रम में ब्लॉक-बी और खड़िया परियोजना के बीच हुए मैच में ब्लॉक-बी की टीम विजेता रही।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन बीना और अमलोरी के मध्य मुकाबला खेला गया, जिसमें बीना टीम ने अमलोरी को हराकर जीत हासिल की। इसके अतिरिक्त सीडब्ल्यूएस और खड़िया परियोजना के बीच हुए मैच में सीडब्ल्यूएस टीम ने बाजी मारी। एनसीएल अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का फाइनल मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा, जिसे लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
इस अवसर पर जयंत परियोजना के महाप्रबंधक श्री दीपक सक्सेना, परियोजना विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय श्रमिक एवं अधिकारी संघ के पदाधिकारी, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा प्रतिवर्ष क्रिकेट, फुटबॉल, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कैरम एवं एथलेटिक्स जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इन आयोजनों का उद्देश्य कर्मचारियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना तथा उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है।
![]()











