Last Updated:
ऋतिक रोशन के 52वें बर्थडे पर एक्स-वाइफ सुजैन खान का पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गया. सुजैन ने अनसीन पलों का वीडियो शेयर करते हुए ऋतिक और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद को ‘एंडलेस लव’ की दुआ दी. इस पर ऋतिक ने दिल जीत लेने वाला जवाब दिया और सुजैन के पार्टनर अर्सलान गोनी को ‘भाई’ कहकर प्यार जताया. फैंस इस बॉन्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन ने 10 जनवरी 2026 को अपना 52वां बर्थडे बेहद खास अंदाज में मनाया. उन्होंने प्राइवेट यॉट पार्टी और बीच वैकेशन के साथ परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताया. इस सेलिब्रेशन में उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद, एक्स वाइफ सुजैन खान, बेटे रिहान और रिदान के साथ ही करीबी दोस्त शामिल थे. जन्मदिन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जहां ब्लेंडेड फैमिली का प्यार और सम्मान देखने को मिला. इस सेलिब्रेशन के बाद ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने ऋतिक और उनकी गर्लफ्रेंड सबा के लिए प्यार लुटाया है.
इंडस्ट्री में अकसर देखा गया कि तलाक के बाद कैसे रिश्ते पल में बदल जाते हैं, जो लोग जन्मों तक साथ रहने का वादा करते थे वो एक-दूसरे का मुंह देखना पसंद नहीं करते. लेकिन ऋतिक रोशन और सुजैन खान के केस में ऐसा बिलकुल नहीं है. ऋतिक की 52वें बर्थडे की पार्टी में वह अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ पहुंचीं और खूब मस्ती की. हाल ही में सुजैन ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ऋतिक-सबा को दी ‘एंडलेस लव’ की दुआ दी है.
‘अनंत प्यार’ का तोहफा
सुजैन ने ऋतिक के बर्थडे सेलिब्रेशन के अनसीन मोमेंट्स शेयर किए. वीडियो मोंटाज में यॉट पर बिताए गए खुशहाल पल, फैमिली सेल्फी और बीच के सुकून भरे सीन शामिल हैं. पोस्ट के साथ सुजैन ने लिखा, ‘क्योंकि तुम हमेशा हम सबके लिए तारों भरा आसमान रहोगे… हैप्पी बर्थडे रे.. तुम्हें और सबू को खूब प्यार और जिंदगी की बेहतरीन चीजें मिलें… यहां से अनंत तक, हमें परिवार की तरह जुड़े रहना है… हम सभी धन्य हैं और ब्रह्मांड हम सबकी रक्षा करेगा.’
View this post on Instagram
![]()











