महाकुंभ 2025 से कई लोगों की किस्मत पलटी थी. चाहे मोनालिसा हो या इंजीनियर बाबा ऐसे ही एक इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया भी थीं. हर्षा ने एंकरिंग का करियर छोड़कर धर्म की राह पर आने का फैसला किया था. महाकुंभ में अपने लुक्स से हर्षा ने सारी लाइमलाइट चुराई थी. अब हर्षा रिछारिया ने धर्म की राह को छोड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह धर्म के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा मेरा मनोबल बार-बार तोड़ा गया. मेरा विरोध किया जा रहा है. एक साल से जितनी परीक्षा देनी थी दे दी. हर्षा आगे कहती है अब इस माघ मेला में स्नान करूंगी और अपने इस धर्म की राह पर चलने के फैसले को पूरी तरह से विराम दूंगी और वापस अपने काम पर लौट जाउंगी.
![]()










