लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ द्वारा ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट लीग 2026 (आईडीएल) के मुकाबले रोमांच से भरपूर रहे। टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए दो मुकाबलों में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया।
दिन का पहला मैच इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स और ट्रैक्शन टाइगर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 164 रन बनाए। टीम के कप्तान मनीष झा ने 29 गेंदों पर 48 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल रहे। वहीं रोहित ने 39 गेंदों पर 43 रन बनाकर टीम को मजबूत आधार दिया। कुलदीप यादव (15), मोहम्मद फिरोज (10) और प्रशांत यादव (5) ने भी उपयोगी योगदान दिया।
ट्रैक्शन टाइगर्स की ओर से गेंदबाजी में हरिनाम यादव और राजीव कुमार ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में ट्रैक्शन टाइगर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। जाफर अली ने 41 गेंदों पर नाबाद 69 रन की शानदार पारी खेली, जबकि जगन्नाथ मिश्रा ने 42 रन बनाए। इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स की ओर से रोहित ने 4 विकेट झटककर जीत में अहम भूमिका निभाई, वहीं मोहम्मद फिरोज ने 2 विकेट लिए। इस तरह इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स ने यह मुकाबला 18 रनों से जीत लिया।
दिन का दूसरा मुकाबला सिग्नल टावर और जनरल एडमिन टीम के बीच खेला गया। सिग्नल टावर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जनरल एडमिन की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 169 रन बनाए। अताउल्लाह ने 43 रन, अंकित सचान ने 41 रन और रंजीत कुमार ने 20 रन की अहम पारियां खेलीं। सिग्नल टावर की ओर से आकाश, पंकज और वैभव श्रीवास्तव ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिग्नल टावर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। अंकुर श्रीवास्तव और प्रदीप प्रजापति ने 26-26 रन बनाए, लेकिन टीम लक्ष्य से 39 रन पीछे रह गई। जनरल एडमिन की ओर से सनी सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि अंकित सचान ने 2 विकेट चटकाए। अंकित सचान के हरफनमौला प्रदर्शन और राहुल यादव की कुशल कप्तानी में जनरल एडमिन ने सिग्नल टावर को 39 रनों से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की।
![]()












