मंदाकिनी को ‘राम तेरी गंगा मैली’ से खूब पॉपुलैरिटी मिली. यह फिल्म साल 1985 में रिलीजु हुई. इसके तीन साल बाद आई फिल्म ‘जीते हैं शान से’ में उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के अपॉजिट काम किया. यह फिल्म सुपरहिट हुई थी, इसमें गोविंदा, संजय दत्त, विजयेता पंडित जैसे कलाकार थे. फिल्म की तरह इसका गाना ‘जूली जूली’ भी सुपरहिट हुआ. गाने को आज 38 साल हो चुके हैं, लेकिन लोगों की जुबां पर चढ़ा रहता है. पार्टीज और डीजे पर बचता है. गाने में मंदाकिनी एक बार में शराब सर्व करती हैं. मिथुन उनसे प्यार करते हैं. लेकिन शराब पीते हैं. इसी कडिशन पर 4 मिनट 50 सेकेंट का यह गाना बना है. इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति और अनु मलिक ने गाया है. इसका म्युजिक भी अनु मलिक ने दिया है.
![]()










