नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का एकतरफा राज चल रहा है. अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे दिग्गजों से सजी यह फिल्म अपने छठे हफ्ते में भी नई रिलीज फिल्मों को पानी पिला रही है. ताज्जुब की बात यह है कि पिछले एक महीने में जितनी भी फिल्में आईं, ‘धुरंधर’ उन सब पर भारी पड़ी है. आलम यह है कि हिंदी बेल्ट में तो इसने प्रभास की मेगा-बजट फिल्म द राजा साब को भी पीछे छोड़ दिया है. जहां ‘धुरंधर’ नए रिकॉर्ड बना रही है, वहीं हॉरर-कॉमेडी द राजा साब की बॉक्स ऑफिस पर हालत काफी पतली नजर आ रही है.
‘द राजा साब’ की बॉक्स ऑफिस पर बुरी हालत
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को रिलीज के 40वें दिन भी ‘धुरंधर’ ने भारत में 2.6 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. वहीं दूसरी तरफ, प्रभास की ‘द राजा साब’ के हिंदी वर्जन ने 5वें दिन 1.4 करोड़ की कमाई की. अगर ‘द राजा साब’ की सभी भाषाओं की कुल कमाई को जोड़ भी दें, तो भी वह मंगलवार को मात्र 4.8 करोड़ तक ही पहुंच पाई, जो फिल्म के स्तर के हिसाब से काफी कम मानी जा रही है.
भारत में 813 करोड़ कमा चुकी है ‘धुरंधर’
बुधवार यानी 41वें दिन ‘धुरंधर’ ने करीब 3 करोड़ बटोरे हैं. इसी के साथ भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन अब 813.60 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच गया है. अपने छठे हफ्ते के शुरुआती पांच दिनों में ही 20.25 करोड़ कमाकर ‘धुरंधर’ ने ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वह छठे हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. तुलना के लिए देखा जाए तो ‘स्त्री 2’ ने अपने छठे हफ्ते में 18.6 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसे ‘धुरंधर’ ने अब पीछे छोड़ दिया है.
छठे दिन बहुत कम हुई ‘द राजा साब’ की कमाई
दूसरी तरफ, प्रभास की हॉरर कॉमेडी ‘द राजा साब’ की बात करें तो बुधवार (छठे दिन) को इसने करीब 5.25 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 124.65 करोड़ तक पहुंच गया है. प्रभास की फिल्म की हालत यह है कि रिलीज के बाद इस मूवी की कमाई में कोई बढ़त देखने को नहीं मिली और हर दिन इसकी कमाई घटती ही जा रही है.
साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म निकली ‘धुरंधर’
बता दें कि धुरंधर साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन चुकी है. इसे आदित्य धर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. धुरंधर की कहानी पाकिस्तान के ल्यारी टाउन में सेट की गई है, जहां रहमान डकैत के खूंखार गैंग में भारतीय जासूस घुसपैठ करता है. अब फैंस इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं जो 19 मार्च, 2025 को थिएटर्स में दस्तक देगा. दूसरी तरफ, प्रभास की फिल्म द राजा साब का डायरेक्शन मारुति ने किया है. इसमें निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, संजय दत्त और बोमन ईरानी जैसे सितारे नजर आते हैं.










