‘कंडोम का इस्तेमाल करें’, विवादित बयान के बाद हनी सिंह ने मांगी माफी, युवाओं को दे गए सीख
नई दिल्ली: यो यो हनी सिंह ने दिल्ली कॉन्सर्ट में अपने विवादित बयान के लिए माफी मांग ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रहे हैं, ‘सुबह से मेरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर एडिट करके खूब वायरल किया जा रहा है जो काफी लोगों को आपत्तिजनक लग रहा है. मैं आपको उसकी पूरी कहानी बताना चाहता हूं. मैं ननकू और करुण के शो में गेस्ट बनकर पहुंचा था. दो दिन पहले मेरा गायनाकोलॉजिस्ट के साथ लंच था. उन्होंने मुझे बताया कि आजकल की युवा पीढ़ी अनसेफ से…स कर रही है. जब मैं इस शो में था, तो सोचा कि जेनजी को उन्हीं की भाषा में एक मैसेज दे जाऊं. वे अनप्रोटेक्टिव से…स न करें. कंडोम का इस्तेमाल करें. लेकिन मैंने सोचा कि ओटीटी की भाषा में बात करूंगा जो उन्हें ज्यादा समझ आएगी, लेकिन वह भाषा कई लोगों को बहुत बुरी लगी. मैं आप सब से माफी मांगता हूं.’ वे दिल्ली कॉन्सर्ट के बीच फैंस से बोले थे कि इतनी ठंड में कार में से…स करने में मजा आ जाता है.
![]()











