Saharanpur Suicide: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां गागलहेड़ी इलाके के बलियाखेड़ी गांव में एक महिला ने घर में विवाद के बाद दो बच्चों को जहर देकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, बलियाखेड़ी गांव में शौचालय पहले इस्तेमाल करने की छोटी सी जिद थी, कोई बड़ा विवाद नहीं था, लेकिन उसका परिणाम इतना घातक होगा यह किसी ने नहीं सोचा होगा। मामूली सी बात ने एक मां और उसके दो बच्चों की जिंदगी को हमेशा के लिए खामोश कर दिया।
शौचालय तो वहीं रहेगा, लेकिन तीन जिंदगी इस दुनिया से चली गईं, जो अपने पीछे कई सवाल छोड़ गईं। क्या जान इतनी सस्ती है कि मनीता ने पल भर में मौत को गले लगा दिया।

2 of 11
बलियाखेड़ी गांव में तीन मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर बैठी गमगीन महिलाएं
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मनीता का पति और ससुराल के लोगों से होता था विवाद
दरअसल, पुलिस की जांच के दौरान सामने आया कि मनीता का अपने पति और ससुरालियों के साथ अक्सर झगड़ा होता था। बृहस्पतिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस पूरे घटनाक्रम के पीछे की जो वजह सामने आई वह बेहद हैरान कर देने वाली है।

3 of 11
मनीता की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शौचालय का इस्तेमाल करना चाहती थी मनीता
गागलहेड़ी थाना प्रभारी के अनुसार, मनीता सुबह के समय छत पर बने शौचालय का इस्तेमाल करना चाहती थी। छत पर जेठानी का परिवार था। उनके बीच कहासुनी हुई और वह शौचालय का इस्तेमाल नहीं कर सकी। इसके बाद वह घर से निकल गई।

4 of 11
बेटी नित्या की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
अंदर ही अंदर घुट रही थी महिला
ससुरालियों ने भी सोचा कि मायके चली गई होगी। क्योंकि वह पहले भी मायके चली जाती थी। इसलिए किसी ने भी इतनी गंभीरता से नहीं लिया। दिन भर सभी अपने कामकाज में व्यस्त हो गए, लेकिन मनीता अंदर ही अंदर घुट रही थी।

5 of 11
कार्तिक की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मनीता अपने मायके से ससुराल जाने के लिए शाम के समय निकली तो जरूर, लेकिन मायके तक नहीं पहुंची और देर शाम तीनों गांव के बाहर बेसुध हालत में पड़े मिले। तब सभी के हाथ-पैर फूल गए। मनीता के पास से सल्फास का खाली पैकेट भी मिला।
![]()










