Last Updated:
शाहरुख खान के ‘डॉन 3’ में लौटने और एटली के निर्देशन को लेकर चल रही खबरों ने सोशल मीडिया पर भारी हलचल मचा दी थी. दावा किया जा रहा था कि किंग खान एक बार फिर इस आइकॉनिक रोल में नजर आएंगे, लेकिन अब इन दावों की हवा निकल गई है. फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों ने साफ कर दिया है कि एटली को इस प्रोजेक्ट के लिए कभी अप्रोच ही नहीं किया गया और न ही उनका इस फिल्म से कोई लेना-देना है. इस खबर के बाद उन फैंस को बड़ा झटका लगा है जो ‘जवान’ की जोड़ी को फिर से साथ देखने की उम्मीद कर रहे थे.
नई दिल्ली. रणवीर सिंह के ‘डॉन 3’ से बाहर होने की चर्चाओं के बीच फिल्म को लेकर एक नई अफवाह ने हलचल मचा दी है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि शाहरुख खान फिर से ‘डॉन’ बनने को तैयार हैं, बशर्ते फिल्म का निर्देशन ‘जवान’ फेम डायरेक्टर एटली करें. हालांकि, अब फिल्म से जुड़े सूत्रों ने इन खबरों को पूरी तरह गलत बताया है. साफ किया गया है कि एटली को इस प्रोजेक्ट के लिए कभी अप्रोच ही नहीं किया गया. इस स्पष्टीकरण के बाद शाहरुख और एटली के साथ आने की उम्मीद लगाए बैठे फैंस को तगड़ा झटका लगा है.
एटली ने शाहरुख खान संग काम करने का बताया था अनुभव
भले ही एटली ‘डॉन 3’ से न जुड़े हों, लेकिन शाहरुख खान के साथ उनकी ‘जवान’ वाली जोड़ी आज भी चर्चा में रहती है. साल 2023 में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए एटली ने अपना अनुभव बताया था. उन्होंने कहा था, ‘मैंने खान सर से बहुत कुछ सीखा है-जैसे कि कैसे धीरज रखना है, हर चीज को बारीकी से सही करना है और फिल्म को एक अलग ही लेवल पर ले जाना है. शाहरुख सर ने मुझे हमेशा अपना स्टैंडर्ड ऊंचा रखना सिखाया है. मेरी अगली फिल्म में इससे भी ज्यादा एनर्जी होगी और हम ‘जवान’ से भी कुछ बड़ा बनाएंगे.’
साल 2023 की सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी ‘जवान’
7 सितंबर 2023 को रिलीज हुई ‘जवान’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनी. इस फिल्म ने महज 18 दिनों में ही दुनियाभर में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति लीड किरदारों में थे, जबकि संजय दत्त और दीपिका पादुकोण के कैमियो ने चार चांद लगा दिए थे. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु तीनों भाषाओं में रिलीज हुई थी.
रणवीर सिंह को लेकर हुआ था ‘डॉन 3’ का ऐलान
फरहान अख्तर ने अगस्त 2023 में ‘डॉन’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त का आधिकारिक ऐलान किया था. एक टीजर के जरिए रणवीर सिंह को नए ‘डॉन’ के रूप में दर्शकों के सामने पेश किया गया. वीडियो में रणवीर एक ऊंची बिल्डिंग में कैमरे की तरफ पीठ करके बैठे होते हैं, जहां वो सिगरेट सुलगाते हैं और फिर पलटकर अपनी पहचान डॉन के रूप में जाहिर करते हैं. रणवीर से पहले इस यादगार किरदार को अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने पर्दे पर अमर कर दिया था.
‘डॉन 3’ की फाइनल लीड कास्ट पर सस्पेंस बरकरार
बताते चलें कि फिल्म के मेकर्स ने ‘डॉन 3’ की फाइनल स्टार कास्ट और डायरेक्शन को लेकर कोई नई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. ऐसे में फैंस के बीच सस्पेंस बना हुआ है और वे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस फ्रेंचाइजी के अगले चैप्टर में आखिर क्या होने वाला है. इस फिल्म के पिछले दोनों पार्ट को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया है.
About the Author

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
![]()











