शेयर बाजार कारोबार
– फोटो : iStock
विस्तार
वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार में नया रिकॉर्ड बन गया है। दो दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में हरियाली लौट आई। गुरुवार को प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी फिर रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार करते दिखे। इस दौरान सेंसेक्स 500 अंक उछलकर 74,400 के पार पहुंच गया। दूसरी ओर निफ्टी भी पहली बार 22,600 के स्तर पर पहुंचा। मिले-जुले वैश्विक रुख और तिमाही नतीजों की घोषणा से पहले प्रमुख शेयरों में लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को हरे निशान पर कारोबार करते दिखे।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 497.06 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,373.88 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 144.70 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,579.35 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले दो सत्रों में दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए थे।
मेटल और बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी से बाजार को सपार्ट मिला। निफ्टी में एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर, जबकि इंडसइंड बैंक टॉप लूजर के रूप में कारोबार करता दिखा। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 27 अंक फिसलकर 73,876 के स्तर पर बंद हुआ था।
वीकली एक्सपायरी सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर ये रहे
एक अप्रैल को भी ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था बाजार
इससे पहले सेंसेक्स एक अप्रैल को 74,254.62 अंक के उच्च स्तर पर पहुंचा था। इसके बाद यह 74,014 पर बंद हुआ था। इसी दिन निफ्टी भी 22,462 के अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था। बंबई शेयर बाजार का 50 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 22,529.95 अंक के उच्चस्तर को छू गया था।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, पावरग्रिड, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के 28 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते दिखे। वहीं इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक लाल निशापर करोबार करते दिखे। गुरुवार को 50 शेयरों वाले एनएसई निफ्टी पर 46 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे।
बाजार की चाल पर जानकार क्या कह रहे?
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि वैश्विक और घरेलू संकेतों से पता चलता है कि आने वाले दिनों में बाजार मजबूत होने की संभावना है और चौथी तिमाही के परिणाम आना शुरू होने पर बाजार पर इसका असर दिखने लगे। इसलिए, चौथी तिमाही का परिणाम एक क्षेत्रीय और स्टॉक-विशिष्ट दृष्टिकोण से बाजार के लिए अगला प्रमुख ट्रिगर होगा।
उन्होंने कहा बाजार को वाहन, पूंजीगत वस्तुएं, दूरसंचार और चुनिंदा फार्मास्युटिकल्स से अच्छे परिणाम की उम्मीद है। एनआईएम में कुछ कमी के बावजूद वित्तीय कंपनियां भी अच्छे नतीजे दर्ज करेंगी और इसलिए निवेशकों की ओर से इन्हें प्राथमिकता मिलने की संभावना है।