07:07 PM, 05-May-2024
LSG vs KKR Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
कोलकाता नाइट राइडर्स : फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
इम्पैक्ट सब : अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, वैभव अरोड़ा।
लखनऊ सुपर जाएंट्स : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर।
इम्पैक्ट सब : अर्शिन कुलकर्णी, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, देवदत्त पडिक्कल।
07:01 PM, 05-May-2024
LSG vs KKR Live Score: लखनऊ ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी। केएल राहुल ने बताया कि इस मैच में लखनऊ की टीम एक बदलाव के साथ खेलती नजर आएगी। मयंक यादव की जगह यश ठाकुर खेलते नजर आएंगे। वहीं, कोलकाता प्लेइंग 11 में बिना किसी बदलाव के खेलने उतरेगी।
🚨 Toss Update from Lucknow 🚨@LucknowIPL elect to bowl first against @KKRiders
Follow the Match ▶️ https://t.co/CgxfC5H2pD#TATAIPL | #LSGvKKR pic.twitter.com/CGjRtD0QSU
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2024
06:29 PM, 05-May-2024
LSG vs KKR Live Score: लखनऊ को खलेगी मयंक यादव की कमी
लखनऊ की टीम के गेंदबाजों को केकेआर के आक्रामक बल्लेबाजों को रोकने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा। टीम को तेज गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले मयंक यादव की सेवाएं नहीं मिलेंगी। केकेआर की टीम को इस सत्र में तीन हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने इन तीनों हार के बाद मजबूत वापसी की है। मुंबई के खिलाफ पिछले मैच मे टीम ने 57 रन तक पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन वेंकटेश अय्यर (70) और मनीष पांडे (42) ने 83 रन की अच्छी साझेदारी करके टीम को बचाया।
06:28 PM, 05-May-2024
LSG vs KKR Live Score: अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं राहुल
लखनऊ को यहां इकाना स्टेडियम में अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 145 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। टीम आखिरी ओवर में सिर्फ चार विकेट से जीत हासिल कर सकी। कप्तान राहुल और मार्कस स्टोइनिस ने लखनऊ के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और यह देखना होगा कि क्या दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी क्विंटन डिकॉक को युवा अर्शिन कुलकर्णी के स्थान पर वापस लाया जाता है। कुलकर्णी ने पिछले मैच में पारी की शुरुआत की थी। निकोलस पूरन ने इस सत्र में अब तक अर्धशतक नहीं बनाया है लेकिन उन्होंने कई मौके पर आखिरी ओवर में टीम के लिए तेजी से रन बनाए हैं। वह हालांकि मुंबई के खिलाफ रन बनाने में संघर्ष करते दिखे जिससे उनका फिनिशिंग कौशल सवालों के घेरे में है।
06:28 PM, 05-May-2024
LSG vs KKR Live Score: अंक तालिका में कैसी है दोनों टीमों की स्थिति
लखनऊ के 10 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ 12 अंक है और यह टीम केकेआर से सिर्फ एक पायदान नीचे तीसरे नंबर पर है। चौथे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद (12 अंक) जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स (10 अंक) और दिल्ली कैपिटल (10 अंक) भी मजबूती के साथ शीर्ष चार में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई है।
06:19 PM, 05-May-2024
LSG vs KKR Live Score: लखनऊ ने जीता टॉस, कोलकाता के खिलाफ चुनी गेंदबाजी, मयंक यादव नहीं खेलेंगे
आईपीएल में प्लेऑफ की ओर बढ़ रही लखनऊ सुपरजाएंट्स (एलएसजी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीमें रविवार को जब एक-दूसरे के सामने मैदान में होंगी तो उनका इरादा जीत के साथ अंतिम चार में अपनी जगह का दावा मजबूत करने पर होगा। मुंबई इंडियंस को उसके घरेलू मैदान पर कम स्कोर वाले मैच में 24 रन से मात देने के बाद केकेआर को नाम 14 अंक हो गए है और टीम प्लेऑफ क्वालीफिकेशन के बेहद करीब है। ऐसे में लोकेश राहुल की अगुआई में एलएसजी पर दबाव होगा कि वह श्रेयस अय्यर की टीम के खतरे से बचने का रास्ता खोजे। केकेआर ने इस सीजन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में लखनऊ को हराया था और अब लखनऊ की कोशिश अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता से बदला लेने की होगी।