बरेली के नए एसएसपी अनुराग आर्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्तार अंसारी के साम्राज्य को ध्वस्त करने के लिए चर्चित आईपीएस अनुराग आर्य को बरेली का एसएसपी बनाया गया है। उनके सामने बरेली में नई तरह की चुनौतियां होंगी। यहां विभाग में ही मौजूद भेदियों को तलाशना और उनसे निपटना होगा। भूमाफिया, तस्करों और पुलिस के गठजोड़ को खत्म करना होगा।
वर्ष 2013 बैच के आईपीएस अनुराग आर्य बागपत के मूल निवासी हैं। वह 2019 में सबसे पहले मऊ में एसएसपी बने थे। अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई के लिए उन्हें जाना जाता है। उन दिनों वहां माफिया मुख्तार अंसारी व उसके गुर्गों का आतंक था, जिसे उन्होंने कुचल दिया। करीब ढाई साल से वह आजमगढ़ के एसपी हैं।
बरेली में उन्हें स्मैक तस्करी से लेकर भूमाफिया, खनन जैसे धंधों पर लगाम लगानी होगी। हनीट्रैप सहित अन्य सामाजिक अपराधों पर नकेल कसनी होगी। विभाग में रहकर गलत धंधों को शह दे रहे लोगों से भी निपटना होगा। अमर उजाला से वार्ता में उन्होंने बताया कि बुधवार शाम तक वह बरेली आ जाएंगे।