सांकेतिक तस्वीर हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव कुंवरपुर के निकट 16 जुलाई तड़के पांच बजे के लगभग एक ईको और मैक्स गाड़ी में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में ईको सवार 12 लोग घायल हो गए। सूचना पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए बागला संयुक्त जिला अस्पताल भिजवाया। जहां एक घायल की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
अलीगढ़ जिले के गंगीरी कोतवाली क्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी एक परिवार के कुछ लोग 15 जुलाई को आगरा के शमशाबाद में आयोजित शादी समारोह कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। यह सभी लोग 16 जुलाई तड़के ईको गाड़ी में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी शहर के आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव कुंवरपुर स्थित ईको गाड़ी के चालक को नींद की झपकी आ गई। इससे ईको गाड़ी की सामने से आ रही मैक्स गाड़ी से भिड़ंत हो गई।
दुर्घटना में अमन पुत्र तेजपाल, विनोद पुत्र तेजपाल, कपिल पुत्र कल्याण सिंह निवासगीण गांव उदयपुर थाना गंगीरी जिला अलीगढ़, अतुल पुत्र मौसमी प्रसाद निवासी रुस्तमगढ़ अलीगढ़, अवनी पुत्री दिनेश, अंजलि पुत्री विनोद, राधेश्याम निवासीगण उदयपुर थाना गंगीरी, राहुल पुत्र प्रभु दयाल निवासी थाना मिरहची जिला एटा घायल हो गए।
राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना कोवताली हाथरस गेट पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस और 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन घायलों को उपचार के लिए शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद एक घायल को उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। अन्य घायलों को परिजन प्राथमिक उपचार के बाद घर ले गए।