पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती
– फोटो : बासित जरगर
विस्तार
चुनावी सरगरमियों के बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में बातचीत के दौरान कहा कि अगर जमात-ए-इस्लामी चुनाव लड़ना चाहती है, तो यह अच्छी बात है।
आगे कहा कि लोकतंत्र विचारों की लड़ाई है। सरकार को इस पर लगा प्रतिबंध हटा देना चाहिए। सरकार ने इसके सभी संस्थानों और संपत्तियों को फ्रीज और जब्त कर लिया है। उन्हें वापस करना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि जमात-ए-इस्लामी के बारे में अब्दुल्ला की टिप्पणियों पर जवाब देते हुए कहा कि यह एक खेदजनक बयान है। नेशनल कॉन्फ्रेंस का कहना है कि सत्ता मिलने पर चुनाव हलाल हो जाते हैं और सत्ता खोने पर हराम हो जाते हैं।
बातचीत के दौरान महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि हमें बताया गया था कि चुनाव हराम हैं, लेकिन अब चुनाव हलाल हो गए हैं। देर आए दुरुस्त आए है।