फूलपुर में सीएम योगी के कार्यक्रम में भारी भीड़।
– फोटो : संवाद
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फूलपुर में होने वाली सभा के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। बड़ी संख्या में पुलिस के जवान, महिला सिपाहियों के साथ ही ट्रैफिक पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। जनसभा में सुबह से ही भारी भीड़ पहुंच रही है। प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का भले ही एलान न हुआ हो लेकिन भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी कमान संभाल ली है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिले झटके के बाद अब एकबार फिर उपचुनाव पर न सिर्फ यूपी बल्कि देश की नजर टिकी हुई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रयागराज के फूलपुर पहुंच रहे हैं, जहां वह करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के साथ ही हजारों विद्यार्थियों को भी टैबलेट एवं स्मार्ट फोन की साैगात देंगे। उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में फूलपुर काफी अहम माना जा रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां से क्या सियासी संदेश देते हैं। खास बात यह है कि संघ भी पर्दे के पीछे से इस चुनाव को बड़ी ही गंभीरता से ले रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अशोक बाजपेयी बताते हैं कि यह चुनाव बहुत ही अहम है। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं।
सीएम योगी यहां विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, राकेश सचान, पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, सांसद प्रवीण पटेल, मेयर गणेश केसरवानी, एमएलसी केपी श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह, पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल, पूर्व सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी, मेयर गणेश केसरवानी, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, पीयूष रंजन निषाद आदि शामिल होंगे।