05
महज 16 साल की उम्र में उन्होंने सलमान खान के साथ काम करने का चांस मिला था. साल 1990 में ‘बागी: अ रेबेल फॉर लव’ से नगमा ने डेब्यू किया था. डेब्यू फिल्म के बाद उन्हें फिल्मों में खूब काम मिलला. डेब्यू के बाद उन्होंने धर्मात्मा, किलर, पुलिस और मुजरिम, यलगार, ‘अश्वमेधम’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा. (फोटो साभार-Imdb)