लखनऊ/प्रयागराज। कुम्भ मेला 2025 के आयोजन के दौरान उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु की जाने वाली तैयारियों के अंतर्गत ATVM मशीनों द्वारा 24 घंटे टिकट जारी करने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। जिसके लिए प्रयाग क्षेत्र के तीन स्टेशनों यथा प्रयाग जं पर 30, फाफामऊ जं पर 30 एवं प्रयागराज संगम पर 30 (कुल 90) सहायकों को ATVM मशीनों के सुगम संचालन के लिए तैनात किया जाएगा। जिसका उद्देश्य यह है कि यात्रियों को अतिरिक्त भीड़ का सामना न करना पड़े एवं उनको 24 घंटे शीघ्र एवं सुगमता पूर्वक टिकट उपलब्ध कराया जा सके।