नई दिल्ली: स्टार किड्स के मुकाबले आउटसाइडर्स के लिए बॉलीवुड में पैर जमाना छोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन टैलेंटेड एक्टर किसी-न-किसी तरह दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ही लेता है. जितिन गुलाटी को अभी तक बड़ा स्टारडम हासिल न हुआ हो, मगर वे सिनेमा के पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाकर दिल जीत रहे हैं. वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ में उनके काम की खूब तारीफ हुई और अब चर्चाएं हैं कि उन्हें काजोल के साथ एक हॉरर फिल्म में काम करने का मौका मिला है.
जितिन गुलाटी ने एक्टिंग की शुरुआत फिल्मों से की, लेकिन उन्हें ओटीटी से लोकप्रियता मिली और उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वे बड़े पर्दे पर सपोर्टिंग रोल करने के बाद वेब शो का हिस्सा बने. वे पहली बार 2010 में शॉर्ट फिल्म ‘आमीन’ में नजर आए थे, फिर उन्होंने ‘वॉर्निंग’ (2013) से बॉलीवुड डेब्यू किया. वे इसके बाद ‘एंग्री यंग गॉडेस’ (2015) में नजर आए और उन्हें ‘एमएस धोनी’ से पहचान मिली, हालांकि उन्हें वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ से काफी लोकप्रियता मिली. ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’, ‘थिंकिस्तान’, ‘बंबई मेरी जान’ और ‘कला’ में उनकी परफॉर्मेंस ने उनकी लोकप्रियता में इजाफा ही किया.
जितिन गुलाटी ने फिल्म ‘एमएस धोनी’ में भी काम किया था. (फोटो साभार: Instagram@jitin0804)
एचएसबीसी में करीब 8 साल किया काम
जितिन दिल्ली के रहने वाले हैं. उनके पिता भारतीय नौसेना से रिटायर्ड हैं और उनकी मां एक टीचर थीं. डीएनएइंडिया.कॉम की एक रिपोर्ट में अनुसार, जितिन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है. जितिन को नई दिल्ली में ‘हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन’ (एचएसबीसी) में नौकरी की थी. उन्होंने 8 सालों से ज्यादा समय तक एचएसबीसी को अपनी सेवाएं दीं.
काजोल संग हॉरर फिल्म में निभाएंगे अहम रोल
चर्चाएं हैं कि वे विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित फिल्म में काजोल के साथ अहम रोल निभाएंगे. हॉरर फिल्म काफी उम्मीद जगाती है. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया कि मेकर्स ऐसे एक्टर को लेना चाहते थे, जो किरदार के साथ न्याय कर सके और उन्हें जितिन गुलाटी में वह संभावनाएं नजर आईं, जिसकी वे उम्मीद कर रहे थे. उन्होंने फिल्म में जितिन को एक अहम रोल दिया है. जितिन आखिरी बार सीरीज ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर’ में दिखे थे, जबकि काजोल आखिरी बार ‘दो पत्ती’ में नजर आई थीं.
Tags: Bollywood actors, Kajol Devgn
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 22:02 IST