लखनऊ। आरडीएसओ अस्पताल में वर्ल्ड एड्स दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में डॉ.सुरजीत प्रताप सिंह ने एड्स रोग के कारको एवं इसके दुष्परिणाम के बारे में बताया। एड्स से जुड़ी समाज में फैली भ्रांतियों के बारे में बताते हुए यह समझाया कि कैसे परिवारजन मानसिक रूप से मरीज का हौसला बढ़ाकर इस बीमारी से लड़ाई में साथ दे सकते हैं। सीनियर डीएमओ डॉ.अनुज कुमार सिंह ने एड्स मरीज की, इम्यूनिटी कम, होने की वजह से नये रोगाणुओं से बचाव किस तरह किया जा सके, इस बारे में बताया एवं यह भी बताया कि मेडिकल स्टाफ को एड्स मरीज का इलाज करते समय क्या – क्या सावधानीयाँ बरतनी चाहिए। इस कार्यक्रम में डॉ.सतीश कुमार भी मौजूद रहे।