नई दिल्ली. आर माधवन और दीया मिर्जा की ‘रहना है तेरे दिल में’ साल 2001 में आई थी. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी सफल नहीं हुई थी, लेकिन बाद में यह कल्ट साबित हुई. आज ‘रहना है तेरे दिल में’ की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अब यह बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्मों में शुमार हो चुकी है. दीया मिर्जा और आर माधवन की फिल्म का हिस्सा व्रजेश हिरजी भी थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में व्रजेश ने खुलासा किया कि उन्हें ‘रहना है तेरे दिल में’ के लिए पूरी फीस नहीं मिली थी.
साइरस ब्रोचा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान व्रजेश ने कहा, ‘रहना है तेरे दिल में उस समय कल्ट नहीं थी, जितनी कि आज बन चुकी है. यह फिल्म जल्दबाजी में रिलीज हुई थी और शाहरुख खान की अशोका के साथ क्लैश हुई थी. मुझे लगा कि यह फिल्म मेरे करियर को आगे लेकर जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.’ व्रजेश से पूछा गया कि उन्हें पैसे (फीस) मिले थे? इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि ‘नहीं. मुझे रहना है तेरे दिल में काम करने के लिए आधी फीस भी नहीं मिली थी और यह एक दुखद बात है.’