Australia wins second Test by 10 wickets: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को 10 विकेट से जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में सिर्फ 19 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया है. यह मैच जीतने के साथ ही कंगारू टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में एक-एक से बराबरी पर आ गई है. इससे पहले पर्थ टेस्ट में भारत ने 295 रनों से विशाल जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया की यह एडिलेड में पिंक-बॉल टेस्ट मैचों में लगातार 8वीं जीत है.
मैच में तीसरे दिन भारतीय टीम की दूसरी पारी महज 175 रनों पर सिमट गई थी. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में केवल 19 रनों का लक्ष्य मिला. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कई बार भारतीय टीम के लिए तारणहार बन चुके ऋषभ पंत पूरी तरह ‘आउट ऑफ टच’ दिखे. नितीश रेड्डी जरूर जोश से भरे दिखे, जो दोनों पारियों में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे. उन्होंने दोनों पारियों में क्रमशः 41 और 41 रन की पारी खेली.
भारत के लिए मुसीबत बने ट्रेविस हेड
ट्रेविस हेड समय-समय पर भारत के खिलाफ खूब सारे रन बनाते रहे हैं. एडिलेड टेस्ट में भारत को जीत से दूर ले जाने वाले ट्रेविस हेड ही थे. उन्होंने ऐसे समय में 140 रनों की शतकीय पारी खेली, जब अन्य बल्लेबाज एक-एक रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. हेड के शतक और मार्नस लबुशेन की 64 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 157 रनों की बढ़त प्राप्त कर पाया था.