सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : AI Generated
विस्तार
चकेरी निवासी युवती ने बिहार निवासी सहपाठी पर जबरन शादी करने का दबाव बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि युवक को नौकरी से निकाल दिया गया। उसके बाद से वह शादी करने का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। चकेरी गांधीग्राम निवासी युवती के मुताबिक वर्ष 2016 में वकालत की पढ़ाई के दौरान बिहार के पूर्णिया निवासी चिन्मय से गहरी दोस्ती हुई थी।
दोनों ने शादी का फैसला लिया। परिजन भी राजी थे। इसके बाद उसकी नौकरी गुरुग्राम में लग गई। अपनी ही कंपनी में उसने चिन्मय की नौकरी भी लगवा दी। खराब आचरण और कंपनी के अनुरूप काम न करने के कारण उसे निकाल दिया गया। तब से आरोपी उससे नौकरी छोड़कर शादी कर बिहार में रहने का दबाव बना रहा है। उसने गुरुग्राम पुलिस से भी आरोपी की शिकायत की थी। आरोप है कि अब चिन्मय छवि खराब करने के लिए पहचान और परिजनों से उल्टी सीधी बातें कह रहा है। परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। चकेरी में थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।