लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल अपने रेलकर्मियों के कल्याण के प्रति सदैव जागरुक है। इसी क्रम में आज मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री राजीव कुमार एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री विक्रम कुमार की उपस्थिति में मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में ‘वातानुकूलित रेलवे कैंटीन’ का शुभारम्भ किया। मण्डल रेल प्रबन्धक ने कैंटीन के अवलोकन के उपरांत कैंटीन संचालक को निर्देशित किया कि खाद्य उत्पाद बनाते समय गुणवत्ता एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये।
उक्त रेलवे कैंटीन को रंगरोगन एवं साज-सज्जा करवाकर इसे आकर्षक नवीन स्वरूप प्रदान किया गया है। इस अवसर पर समस्त शाखाधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।