नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार सोनू सूद अपनी पहली निर्देशित फिल्म ‘फतेह’ की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं. बहुत जल्द ये मूवी थिएटर्स में दस्तक देगी. कुछ दिनों पहले फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें सोनू सूद का एक्शन अवतार देखने को मिला. वह पिछले कई दिनों से ‘फतेह’ मूवी को लेकर फैंस के साथ पल-पल के अपडेट शेयर कर रह हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर कर फैंस को बताया कि फिल्म के नए गाने ‘हिटमैन’ में हनी सिंह का जादू दिखेगा.
अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ के तड़क-भड़क म्यूजिक से सजे गाने का टाइटल ‘हिटमैन’ है और इसमें सोनू सूद का कमाल और रैपर हनी सिंह का स्वैग एक साथ देखने को मिलेगा. गाने के पोस्टर को शेयर कर सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा, ‘होश उड़ा देने वाले गाने के लिए तैयार हो जाइए. हिटमैन गाना 17 दिसंबर को रिलीज होगा. फतेह 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.’