Bollywood Superstar: बॉलीवुड सितारों की असल जिंदगी भी बहुत दिलचस्प है. कई बार वो खुद अपने अनसुने किस्से बताते हैं. तो कई बार किसी और से सुनने के लिए मिलते हैं. एक एक्टर तो ऐसे हैं जिनकी दीवानगी दुनियाभर में है. लेकिन शायद ही उनके फैंस उनका बचपन का नाम जानते हो. उन्होंने शादी के वक्त भी अपना नाम बदल लिया था. इसके पीछे की कहानी क्या है जानें.
हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं उनका नाम शाहरुख खान (Shahrukh Khan) है. बचपन में उनकी नानी उन्हें शाहरुख नहीं किसी और नाम से पुकारती थीं. गौरी संग शादी करते वक्त भी शाहरुख ने अपना नाम जितेंद्र कुमार तुल्ली रखा था.
क्या था शाहरुख का बचपन का नाम?
अनुपम खैर का एक शो आया करता था. नाम था ‘कुछ भी हो सकता है.’ इसी शो में एक दफा शाहरुख खान पहुंचे थे. तब अनुपम खेर ने उनसे पूछा था कि क्या किंग खान किसी अब्दुल रहमान को जानते हैं. इसके जवाब में शाहरुख ने कहा था उनका यह नाम नानी ने रखा था. लेकिन अभिनेता को शुरू से अबदुल नाम पसंद नहीं था. इस नाम की वजह से उनका मजाक भी बनता था.
शाहरुख ने इसी इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके पिता ने बाद में अब्दुल से उनका नाम बदलकर शाहरुख रख दिया और यह नाम हर जगह रजिस्टर हुआ. शाहरुख से उनकी बहन का नाम भी मिलता है. किंग खान की बहन का नाम शेहनाज लालारुख खान रखा गया था.
इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड के किंग खान ने दिल्ली के इस स्कूल में की थी पढ़ाई, जानें उनके बचपन से जुड़ी हुई कुछ दिलचस्प बातें
शादी के वक्त किंग खान ने क्यों बदला था नाम?
मुश्ताक शेख ने शाहरुख खान पर एक किताब लिखी. इसी किताब के मुताबिक शादी के वक्त शाहरुख ने अपना ‘जितेंद्र कुमार तुल्ली’ रखा. आर्य समाज शादी के लिए शाहरुख को अपना बदलना पड़ा था. शाहरुख की दादी को लगता था कि किंग खान जितेंद्र की तरह दिखते हैं इसलिए उन्होंने इस नाम को चुना. उन्होंने इस नाम से 2 लोगों को श्रद्धांजलि भी दी. पहले जितेंद्र और दूसरे राजेंद्र कुमार. तुल्ली राजेंद्र कुमार का असली उपनाम था.
शाहरुख खाने ने किस नाम से की थी शादी
सिर्फ शाहरुख ही नहीं, गौरी ने भी निकाह के समय अपना नाम बदला था. गौरी ने अपना नाम बदलकर आयशा रखा था. दोनों ने शादी और निकाह के बाद कोर्ट मैरिज भी की थी.
कब हुई थी शाहरुख-गौरी की शादी?
1991 में 25 अक्टूबर के दिन शाहरुख और गौरी की शादी हुई थी. शादी के वक्त शाहरुख बड़ा नाम नहीं थे. लेकिन गौरी ने उनका साथ निभाने का फैसला लिया. दोनों के 3 बच्चे हैं, जिनका नाम आर्यन, सुहाना और अब्राहम है.
Tags: Entertainment, Local18, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 17:04 IST