लखनऊ। आरडीएसओ के सभागार में दिनांक आरडीएसओ के वरिष्ठ पर्यवेक्षकों के लिए लैंगिक संवेदनशीलता पर एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में लगभग 300 वरिष्ठ पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। यह सत्र आरडीएसओ में लैंगिक समानता और संवेदनशीलता पर केंद्रित श्रृंखला का दूसरा व्याख्यान था।
सत्र का संचालन भोपाल स्थित ब्रेन एंड माइंड न्यूरो साइकियाट्री एंड काउंसलिंग क्लीनिक की प्रख्यात परामर्श मनोवैज्ञानिक, सुश्री प्रीति साधु पेंढारकर ने किया। सत्र में विषय की समझ बढ़ाने के लिए व्याख्यान के साथ साथ कुछ गतिविधियाँ भी शामिल थी. इससे प्रतिभागियों को विषय की गहराई से समझ विकसित करने का अवसर मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत आरडीएसओ के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, श्री अमरनाथ दुबे के स्वागत भाषण से हुई। आरडीएसओ के महानिदेशक, श्री उदय बोरवणकर ने इस अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। यह सत्र कार्यस्थल पर लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।