नई दिल्ली. विवादित बयानों के साथ अक्सर सुर्खियों में रहने वाले ‘महाभारत’ के ‘भीष्म पीतामाह’ यानी मुकेश खन्ना ने पिछले दिनों शत्रुघ्न सिन्हा की परवरिश पर सवाल खड़े कर दिए थे, जिसके बाद पहले सोनाक्षी सिन्हा ने एक्टर को खुली चुनौती दी और फिर खुद शॉटगन ने चुप्पी तोड़ी. अब एक्टर ने कपूर परिवार के वारिस यानी रणबीर कपूर को लेकर एक विवादित बयान दे डाला है, जिसके बाद से वह फिर चर्चाओं में आ गए हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में, मुकेश खन्ना ने नितेश तिवारी की आगामी फिल्म रामायण में रणबीर कपूर को भगवान राम के रूप में कास्ट किए जाने पर अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने साल 2023 में आई रणबीर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ का जिक्र कर कह दिया कि उनके पिछले किरदार, खासकर ‘एनिमल’ में, दर्शकों के मन में भगवान राम के पवित्र चरित्र की छवि को निगेटिव रूप से प्रभावित कर सकती हैं.
‘मैं असभ्य नहीं हूं, लेकिन…’
मिड-डे के साथ बातचीत में, ‘शक्तिमान’ से रणबीर कपूर के भगवान राम के रूप में कास्ट किए जाने के बारे में पूछा गया. पहले तो इस सवाल के जवाब में वह हिचकिचाए. लेकिन फिर उन्होंने कहा, ‘मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा, अगर मैंने कुछ कहा तो वे मुझ पर ये आरोप लगाएगे कि मैं हर किसी के बारे में कॉमेंट करता हूं. उन्होंने मेरी छवि खराब कर दी है. मैंने हाल ही में जैकी श्रॉफ के बेटे के बारे में टिप्पणी की थी… ‘मैं असभ्य नहीं हूं, लेकिन मैं अपनी बात कहता हूं. उन्होंने रामानंद सागर की रामायण में अपने प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि अगर वे रामायण बना रहे हैं, तो अरुण गोविल से तुलना होना स्वाभाविक है.
‘अगर वे छिछोरा और गुंडे हैं तो वो स्क्रीन पर दिखेगा’
मुकेश से फिर पूछा गया कि उन्हें कोई और एक्टर लगता है जो राम का किरदार निभा सकता है, इस पर उन्होंने कहा, अरुण गोविल ने जो किया रोल के साथ उससे एक गोल्ड स्टैंडर्ड बनता है. मैं बस वही कहूंगा कि जो भी राम का किरदार निभाए वो ‘राम’ जैसा ही बने ना कि ‘रावण’ की तरह. अपनी रियल लाइफ में अगर वे छिछोरा और गुंडे हैं तो वो स्क्रीन पर दिखेगा. अगर आप राम का किरदार निभा रहे हैं तो आपको पार्टी या ड्रिंक नहीं करना चाहिए. लेकिन मैं कौन होता हूं ये डिसाइड करने वाला कि राम कौन बनेगा.
‘एनिमल’ ने RK की नेगेटिव इमेज क्रिएट की’
‘शक्तिमान’ ने यह भी बताया कि प्रभास ने इस भूमिका को निभाने की कोशिश की थी, लेकिन उनको पब्लिक ने एक्सेप्ट नहीं किया, जबकि वह इतने बड़े स्टार हैं. इसका कारण ये नहीं है कि वे बुरे एक्टर हैं, बल्कि इसलिए कि वे राम जैसे नहीं दिखते… जो एक्टर अब राम की भूमिका निभा रहे हैं, वे कपूर परिवार के गौरव हैं. वे एक अच्छे एक्टर हैं… लेकिन मैं उनके चेहरे को देखूंगा और उन्हें राम जैसा दिखना चाहिए. उन्होंने अभी-अभी ‘एनिमल’ फिल्म की है, और उस फिल्म में उनकी निगेटिव इमेज को उजागर किया गया था. मुझे उम्मीद है कि यह इस भूमिका को प्रभावित नहीं करेगा.’
2 पार्ट में रिलीज होगी नीतीश तिवारी की रामायण?
आपको बता दें कि फिल्म ‘रामायण’ को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म को 2 पार्ट में बनाया जाएगा. पहला पार्ट साल 2026 में ‘दिवाली’ के मौके पर रिलीज होगा. फिल्म में रणबीर के अलावा साई पल्लवी, यश और सनी देओल हैं. साई जहां ‘सीता’ का किरदार निभा रही हैं, यश ‘रावण’ और सनी, ‘हनुमान’ के रोल में नजर आने वाले हैं.
Tags: Mukesh khanna, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 12:59 IST