{“_id”:”6765aeb4c9d3240b41078428″,”slug”:”we-very-closely-follow-developments-that-have-bearing-on-our-security-mea-on-pak-missile-programme-2024-12-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MEA: ‘पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम पर हमारी बारीकी से नजर’, विदेश मंत्रालय ने कहा- घटनाक्रम को लेकर हम अलर्ट”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
रणधीर जायसवाल, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता – फोटो : ANI
विस्तार
भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी सुरक्षा पर असर डालने वाले ‘सभी घटनाक्रमों पर बहुत बारीकी से नजर रखता है’ और नई दिल्ली ‘उचित रूप से कार्रवाई करता है’। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर भारत के रुख के बारे में पूछे जाने पर यह बात कही।
Trending Videos
सभी घटनाक्रमों पर हमारी बारीकी नजर- विदेश मंत्रालय
साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में पूछे गए सवाल कि पड़ोसी देश के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर नई दिल्ली का क्या रुख है। इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपनी सुरक्षा और अपने हितों पर असर डालने वाले सभी घटनाक्रमों पर बहुत बारीकी से नजर रखते हैं और हम इन बातों को बहुत गंभीरता से लेते हैं और उचित रूप से कार्रवाई करते हैं।’
अमेरिका ने चार पाकिस्तानी संस्थाओं पर लगाया प्रतिबंध
बता दें कि, दो दिन पहले, अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने के आरोप में चार पाकिस्तानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा दिए थे, जिनमें सरकारी स्वामित्व वाली प्रमुख एयरोस्पेस और रक्षा एजेंसी – नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स (एनडीसी) भी शामिल है।
‘पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास के लिए NDC जिम्मेदार’
वहीं व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान की तरफ से अत्याधुनिक मिसाइल प्रौद्योगिकी विकसित करने से उसे अमेरिका समेत दक्षिण एशिया से परे लक्ष्यों पर हमला करने की क्षमता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि एशियाई देश की कार्रवाई अमेरिका के लिए एक उभरता हुआ खतरा है। मामले में अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि अमेरिका का आकलन है कि शाहीन-श्रृंखला बैलिस्टिक मिसाइलों समेत पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास के लिए एनडीसी जिम्मेदार है।
अमेरिकी विदेश विभाग के बयान में कहा गया है कि, इस्लामाबाद में मौजूद राष्ट्रीय विकास परिसर (एनडीसी) ने पाकिस्तान के लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए वस्तुओं को हासिल करने का काम किया है – जिसमें बैलिस्टिक मिसाइलों और मिसाइल परीक्षण उपकरणों के लिए प्रक्षेपण सहायता उपकरण के रूप में उपयोग किए जाने वाले विशेष वाहन चेसिस भी शामिल हैं।