सोनभद्र। शायरी का जिक्र होते ही लोगों को याद आने वाले ‘‘गालिब‘‘ के 227 वें जन्म जयन्ती 27 दिसम्बर 2024 को मित्र मंच फाउण्डेशन सोनभद्र द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम गालिब जयन्ती समारोह का सालाना बाइसवां संस्करण महफिले मुशायरा- कवि सम्मेलन का आयोजन गत वर्षाे की तरह इस वर्ष भी होटल अरिहन्त हाल में 27 दिसम्बर शुक्रवार रात्रि 9 बजे से आयोजित होगा।
मित्र मंच फाउण्डेशन के निदेशक विजय कुमार जैन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सोनभद्र और अध्यक्ष विकास वर्मा ‘बाबा’ एड0/पत्रकार ने एक संयुक्त बयान में बताया कि विगत इक्कीस वर्षों से लगातार सजती चली आ रही गालिब जयन्ती की महफिल में इस बार पंडित प्रेम बरेलवी (बरेली), अफजल इलाहाबादी (प्रयागराज), मनमोहन मिश्र (देवरिया), हसन सोनभद्री (दिल्ली), मनोज मधुर (चन्दौली), दानिश जैदी (मिर्जापुर), सुहेल आतिर (देवबन्द), स्वाति शर्मा (दिल्ली), प्रतिभा यादव (बलिया) समेत अन्य कवि, कवयित्रि, शायर-शायरा अपना रंग जमायेगें। स्थानीय लोगों से अनुरोध है कि वे साहित्य और अदब की इस महफिल में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इसकी खूबसूरती बढ़ायें और आनन्द उठायें।